पीएम मोदी आज अहमदाबाद में करेंगे सरदारधाम भवन का उद्घाटन

प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार सरदारधाम शैक्षिक और सामाजिक परिवर्तन, समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में काम कर रहा है.

Advertisement
Read Time: 5 mins
अहमदाबाद:

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज (शनिवार, 11 सितंबर) अपने गृह राज्य गुजरात (Gujarat) अहमदाबाद में सरदारधाम भवन (Sardardham Bhavan) का उद्घाटन करेंगे और  सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरदारधाम फेज- II कन्या छात्रावास (बालिका छात्रावास) का ''भूमि पूजन'' भी करेंगे.

प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार सरदारधाम शैक्षिक और सामाजिक परिवर्तन, समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में काम कर रहा है.

अहमदाबाद में स्थापित, सरदारधाम भवन में छात्रों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. भवन के कन्या छात्रालय में  आर्थिक मानदंडों के बावजूद 2,000 लड़कियों के लिए एक छात्रावास की सुविधा होगी. इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद रहेंगे.

- - ये भी पढ़ें - -
* गुजरात CM रूपाणी ने “हिन्दू लड़कियों को फंसाने”और गोहत्या करने वालों को दी चेतावनी
* 'गुजरात सरकार नागरिकों को कोविड से बचाने की बजाय आग से मार रही', सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
* देश में कोविड-19 रोधी टीके की 72 करोड़ से अधिक खुराक दी गई

Featured Video Of The Day
IIT's में आए दिन क्यों बढ़ रहे हैं Students की खुदखुशी के मामले, देखिए ये रिपोर्ट