रूस के वैज्ञानिकों ने पहली mRNA कैंसर वैक्सीन एंटरोमिक्स विकसित की है जो एक मील का पत्थर मानी जा रही है. एंटरोमिक्स वैक्सीन इम्यूनोथेरेपी समाधान है जो कैंसर कोशिकाओं को सटीकता से टारगेट करके उन्हें खत्म करती है. वैक्सीन कोविड-19 mRNA वैक्सीन की तकनीक पर आधारित है और इंट्रामस्क्युलर इंजेक्शन के रूप में उपयोग की जा रही है.