प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद से की बात

पीएमओ के मुताबिक दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया और आतंकवाद, हिंसा और जनहानि के संबंध में चिंताएं साझा कीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी के भविष्य पर वहां के प्रधानमंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद से बात की. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई. पीएमओ के मुताबिक दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया और आतंकवाद, हिंसा और जनहानि के संबंध में चिंताएं साझा कीं.

टेलीफोन पर हुई इस बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी के भविष्य पर मेरे भाई प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद के साथ अच्छी बातचीत हुई.'उन्होंने कहा, 'हमने पश्चिम एशिया की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया और आतंकवाद, हिंसा और जनहानि के संबंध में चिंताओं को साझा किया. क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की.”

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election: RK Puram में PM Modi का विपक्ष पर वार: 'AAP दा' सरकार के नेता उसे छोड़कर जा रहे हैं'
Topics mentioned in this article