प्रधानमंत्री मोदी ने बदल दी राजनीति की संस्कृति, अब सभी दल करते हैं विकास की बात :जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि जहां भाजपा घोषणापत्र में की गई प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित करती है, वहीं उसके विरोधी दल जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद की राजनीति पर ध्यान केंद्रित करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भुवनेश्वर:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में राजनीति की संस्कृति को पूरी तरह से बदलकर सभी दलों को विकास के बारे में बात करने के लिए मजबूर कर दिया है. नड्डा ने भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की, जहां ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी किया गया.

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति की संस्कृति बदल दी है, जिसका नतीजा यह है कि अब सभी दल विकास की बात करने को मजबूर हैं.''

नड्डा ने दावा किया कि कांग्रेस शासन के दौरान चुनाव से पहले घोषणापत्र महज एक औपचारिकता हुआ करती थी. उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन, 2014 में मोदी के सत्ता में आने के बाद घोषणापत्रों का महत्व बढ़ गया है. लोग इन्हें अब गंभीर दस्तावेज मान रहे हैं. घोषणापत्र जारी करने वाले भी पहले इसे गंभीरता से नहीं लिया करते थे.लेकिन, भाजपा के लिए घोषणापत्र में किए गए वादे लोगों के प्रति प्रतिबद्धता हुआ करते हैं.''

उन्होंने कहा कि भाजपा का घोषणापत्र तैयार करने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से लाखों लोगों के सुझावों को ध्यान में रखा गया.

भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि जहां भाजपा घोषणापत्र में की गई प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित करती है, वहीं उसके विरोधी दल जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद की राजनीति पर ध्यान केंद्रित करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के तीसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा.

पिछले आठ दिनों में यह नड्डा का राज्य का दूसरा दौरा है. उन्होंने 28 अप्रैल को बरहमपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था. प्रधानमंत्री मोदी का रात में भुवनेश्वर पहुंचने का कार्यक्रम है. वह सोमवार को बरहमपुर और नबरंगपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. ओडिशा में 147 सदस्यीय विधानसभा और 21 लोकसभा सीटों के लिए 13 मई से शुरू होने वाले चार चरणों में एक साथ मतदान होगा.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Chhath Puja 2024: Tickets की लंबी Waiting, Stations पर भीड़, यात्री कैसे पहुंचेंगे घर? | Bihar