...जब दिवंगत BJP कार्यकर्ता को याद कर रैली में भावुक हुए PM मोदी, कहा- मैं उन्हें नहीं भूल सकता

मोदी ने दिवंगत लक्ष्मणन को भी श्रद्धांजलि अर्पित की और तमिलनाडु में पार्टी को बढ़ाने में उनके योगदान को याद किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलेम:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को यहां उस वक्त भावुक हो गए जब उन्होंने 10 साल पहले जिले में मारे गए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता को याद किया. इस कुछ समय के लिए उन्होंने अपना भाषण रोक दिया. भाजपा द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने दिवंगत भाजपा नेता के एन लक्ष्मणन सहित जिले से जुड़ी तीन हस्तियों को याद किया. हालांकि, वह ‘ऑडिटर' रमेश के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए, जिनकी हत्या कर दी गई थी.

इस दौरान, प्रधानमंत्री ने कुछ समय के लिए अपना भाषण रोक दिया. जब फिर से बोलना शुरू किया तो उन्होंने पार्टी के लिए रमेश के योगदान को याद किया.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऑडिटर रमेश को नहीं भूल सकता. दुर्भाग्य से आज रमेश हमारे बीच नहीं हैं. रमेश ने पार्टी के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की और वह एक अच्छे वक्ता थे. लेकिन उनकी हत्या कर दी गई. आज मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.''

पेशे से ऑडिटर वी रमेश का ताल्लुक सलेम से था और पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव थे. जुलाई 2013 में उनकी उनके घर में हत्या कर दी गई थी.

मोदी ने दिवंगत लक्ष्मणन को भी श्रद्धांजलि अर्पित की और तमिलनाडु में पार्टी को बढ़ाने में उनके योगदान को याद किया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत