राष्ट्रपति मुर्मू ने राजस्थान दिवस पर राज्य के निवासियों को बधाई दी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हिंदी में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'राजस्थान दिवस पर राज्य के निवासियों को हार्दिक बधाई.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को राजस्थान दिवस की राज्य के निवासियों को बधाई दी और कामना की कि वे देश की प्रगति में अमूल्य योगदान देते रहें. आज ही के दिन 1949 में राजस्थान अस्तित्व में आया था. मुर्मू ने हिंदी में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'राजस्थान दिवस पर राज्य के निवासियों को हार्दिक बधाई. क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा यह राज्य अपनी गौरवपूर्ण परम्पराओं, अतिथि सत्कार और इंद्रधनुषी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है.''

उन्होंने लिखा, ‘‘यहां के लोगों ने विश्व भर में अपनी उद्यमशीलता की पहचान स्थापित की है. मैं कामना करती हूं कि अपनी विशिष्ट पहचान को बनाए रखते हुए, यहां के निवासी देश की प्रगति में अमूल्य योगदान देते रहें.''

ये भी पढ़ें- दिल्ली शराब नीति मामला : ED ने AAP नेता कैलाश गहलोत को भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

Advertisement

वीडियो देखें-

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines: India vs England | PM Modi BRICS Summit | Weather Update | Bihar Voter List | NDTVadlines_Merge_45
Topics mentioned in this article