राहुल गांधी के साथ 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुईं पूजा भट्ट, साथ चलीं पैदल

भारत जोड़ो यात्रा का आज 56वां दिन है. यह हैदराबाद सिटी की बालानगर मेन रोड पर एमजीबी बजाज शोरूम से बुधवार सुबह शुरू हुई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भारत जोड़ो यात्रा का आज 56वां दिन है.
हैदराबाद:

अभिनेत्री और फिल्मकार पूजा भट्ट बुधवार को 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुईं और राहुल गांधी के साथ पैदल चलीं. यात्रा के दौरान भट्ट को गांधी के साथ चर्चा करते हुए भी देखा गया. पूजा भट्ट और राहुल गांधी की फोटो कांग्रेस की ओर से ट्वीट की गई और लिखा, हर रोज नया इतिहास रचा जा रहा है...हर रोज देश में मोहब्बत चाहने वालों की तादाद बढ़ रही है.

पूजा भट्ट सोशल मीडिया पर विभिन्न मुद्दों पर मुखर रही हैं. उन्होंने 1989 की फिल्म "डैडी" के साथ एक अभिनेता के रूप में अपनी शुरुआत की थी. अनुभवी फिल्म निर्माता महेश भट्ट की बेटी ने प्रोडक्शन में आने से पहले "दिल है की मानता नहीं", "सड़क", "फिर तेरी कहानी याद आई", "सर" और "ज़ख्म" जैसी फिल्मों में काफी अच्छी भूमिका निभाई थी. उन्होंने "तमन्ना", "सुर", "पाप" और "हॉलिडे" फिल्म का निर्देशन भि किया है.

ये भी पढ़ें- चेन्नई में भारी बारिश से दो लोगों की मौत, स्कूल-कॉलेजों को बंद किया गया

भारत जोड़ो यात्रा का आज 56वां दिन है. यह हैदराबाद सिटी की बालानगर मेन रोड पर एमजीबी बजाज शोरूम से बुधवार सुबह शुरू हुई. यात्रा सुबह एक बार हफीज्पेट में होटल किनारा ग्रांड में रुकेगी और फिर बीएचईएल बस स्टैंड से शुरू होगी. शाम को यात्रा मुथंगी के पास हरि दोष में रुकेगी, जबकि रात में यात्री गणेश मंदिर रुद्रराम के सामने कौलमपेट के पास ठहरेंगे. ‘भारत जोड़ो यात्रा' सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. यात्रा पिछले सप्ताह तेलंगाना में प्रवेश करने से पहले तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से गुजरी. कांग्रेस की तेलंगाना इकाई ने यात्रा के समन्वय के लिए 10 विशेष समितियों का गठन किया है.

VIDEO: ब्लू टिक के लिए ट्विटर यूजर्स को खर्च करने होंगे पैसे

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Power Play | Marathi अस्मिता पर Poonam Mahajan का बड़ा बयान | BMC Polls 2026
Topics mentioned in this article