दिल्ली में प्रदूषण संकट बरकरार, राजस्थान में ठंड की दस्तक; दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, आज भी दिल्ली में मौसम साफ रहेगा. इसके अलावा आने वाले 4 दिनों में राजधानी का मौसम ऐसा ही बना रहेगा.अब नवंबर में ही सर्दी बढ़ने के आसार दिख रहे हैं. दिल्ली के आस-पास इलाकों में भी यही स्थिति बनी रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

देखा जाए तो इस समय पूरे देश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. कई राज्यों में ठंड की आहट शुरू हो गई है. वहीं, कई राज्यों में दाना चक्रवात की वजह से बारिश हो सकती है. दिल्ली की बात करें तो यहां प्रदूषण पर कोई नियंत्रण नहीं दिख रहा है. दिल्ली में गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है, मगर सबसे परेशान करने वाली बात है कि दमघोंटू हवा ने लोगों को और तबाह कर दिया है. दिवाली से पहले हवा की गुणवत्ता में किसी तरह की बदलाव नहीं देखी जा रही है.

मौसम विभाग के अनुसार, आज भी दिल्ली में मौसम साफ रहेगा. इसके अलावा आने वाले 4 दिनों में राजधानी का मौसम ऐसा ही बना रहेगा.अब नवंबर में ही सर्दी बढ़ने के आसार दिख रहे हैं. दिल्ली के आस-पास इलाकों में भी यही स्थिति बनी रहेगी.

प्रदूषण की स्थिति

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब'' श्रेणी में दर्ज की गई, हालांकि एक दिन पहले की तुलना में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में मामूली सुधार हुआ. न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री अधिक है. सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 327 दर्ज किया गया.

उत्तर प्रदेश का कैसा होगा हाल?

उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. आईएमडी के अनुसार, भदोही, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र में बहुत हल्की बारिश की संभावना है. वहीं,पश्चिमी यूपी मौसम शुष्क रहेगा.

बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

बिहार में दाना चक्रवात का असर भले ही थोड़ा कम हो गया है, मगर ठंड का असर अभी भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अररिया, गोपालगंज, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर में बादल छाए रह सकते हैं. कुछ जिलो में हल्की बारिश भी हो सकती है.

मध्य प्रदेश में भी मौसम साफ रहेगा. यहां पर भी दिन के समय गर्म का एहसास हो रहा है, जबकि रात के समय गुलाबी सर्दी पड़ती है.

राजस्थान में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट होगी. नवंबर से राज्य में ठंड का एहसास होने लगेगा.

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार, आज ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
दक्षिण भारत के भी कई राज्यों में बारिश हो सकती है. केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में गरज के साथ बारिश हो सकती है. आज कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है
 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: Manoj Jarange लड़ेंगे चुनाव तो किसको होगी सबसे ज्यादा परेशानी?