पुलिस नष्ट कर रही थी शराब, बुलडोजर चलने से पहले ही बोतल लूटने लगे लोग; वायरल हो रहा VIDEO

यह वीडियो आंध्र प्रदेश  के गुंटूर जिले का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस अवैध शराब को नष्ट करने जा ही रही थी कि पास खड़े लोगों ने आव देखा न ताव और पुलिस के सामने ही शराब की बोतल उठाकर दौड़ लगा दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमरावती:

एक विज्ञापन लोगों को बहुत ही ज्यादा प्रभावित करता है. विज्ञापन का शिर्षक है, डर के आगे जीत है, इसी बात को चरितार्थ कर रहे हैं आंध्र प्रदेश के लोग. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आंध्र प्रदेश की पुलिस अवैध शराब को नष्ट करने पर लगी है, वहीं जनता शराब की बोतलों को लूटने में लगी है. सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि पुलिस मूकदर्शक बन कर तमाशा देख रही है.

वीडियो देखें

यह वीडियो आंध्र प्रदेश  के गुंटूर जिले का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस अवैध शराब को नष्ट करने जा ही रही थी कि पास खड़े लोगों ने आव देखा न ताव और पुलिस के सामने ही शराब की बोतल उठाकर दौड़ लगा दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि जिससे जितनी बोतल संभली वो उतनी उठाकर भाग खड़ा हुआ. 

यह घटना, जिसका वीडियो अब व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है, राज्य की राजधानी अमरावती से लगभग 40 किमी दूर गुंटूर से सामने आई थी. गुंटूर पुलिस ने चुनावी समय में भारी मात्रा में अवैध शराब को जब्त किया था. जब्त शराब की कीमत 50 लाख के करीब थी. पुलिस ने जब्त शराब को ठिकाने लगाने की सोची.

अवैध शराब को नष्ट करने के लिए रोड रोलर का इस्तेमाल किया गया, इसके बावजूद वहां मौजूद लोगों खुद को कंट्रोल नहीं कर पाएं. फिर पुलिस के सामने ही शराब की बोतलों को लूटना शुरु कर दिया.

Featured Video Of The Day
UP News: 100 करोड़ घोटाले में Mainpuri के CO, Rishikant Shukla का बड़ा बयान