अडानी पोर्ट के विरोध को लेकर पुलिस थाने पर हमला, 3 हजार लोगों के खिलाफ FIR

केरल के विझिंजम इलाके में रविवार रात अडानी बंदरगाह परियोजना के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसक झड़प के मामले में 3,000 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्‍ली:

केरल के विझिंजम इलाके में रविवार रात अडानी बंदरगाह परियोजना के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसक झड़प के मामले में 3,000 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दंगा और आपराधिक साजिश के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में, पुलिस ने स्टेशन में तोड़फोड़ करने और पुलिस कर्मियों को घायल करने के आरोप में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हिंसा में 40 से अधिक पुलिस कर्मियों और कई स्थानीय लोगों के घायल होने की सूचना है.

पुलिस ने कहा कि करीब 3,000 लोग विझिंजम पुलिस थाने में शनिवार को दर्ज मामले में एक आरोपी और हिरासत में चल रहे अन्य संदिग्धों लियो स्टेनली, मुथप्पन, पुष्पराज और शैंकी को रिहा करने की मांग को लेकर जमा हुए.

 प्राथमिकी में कहा गया, "भीड़ लोहे की छड़ों, डंडों, पत्थरों और ईंटों के साथ शाम करीब 6 बजे थाने पहुंची और थाने के अंदर पुलिस को बंधक बना लिया. उन्होंने धमकी दी कि अगर आरोपियों को रिहा नहीं किया गया तो वे थाने में आग लगा देंगे. पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और थाने के अंदर कार्यालय के उपकरणों को नष्ट कर दिया. हमले के कारण लगभग ₹85 लाख का नुकसान हुआ".

आईपीसी की धारा 143 (गैरकानूनी सभा), 147 (दंगा), 120-बी (आपराधिक साजिश), 447 (आपराधिक अतिचार) और 353 (लोक सेवक पर हमला) सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. तिरुवनंतपुरम शहर के पुलिस आयुक्त ने मीडिया से कहा कि थाने पर हमले को बिल्कुल भी उचित नहीं ठहराया जा सकता है. आयुक्त ने कहा, "हमने पहले ही पर्याप्त पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया था.

ये भी पढ़ें:-
तमिलनाडु: 7 मेडिकल स्‍टूडेंट निलंबित, वायरल वीडियो में रैगिंग के दौरान कथित यौन उत्‍पीड़न मामले में कार्रवाई
IIT खड़गपुर के छात्र की मौत के मामले में HC का कड़ा रुख, प्रबंधन से रैगिंग को लेकर मांगा जवाब
हैदराबाद के होस्टल में छात्र पर हमले का वीडियो वायरल, 12 आरोपियों में से 8 हिरासत में

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Election 2025: Muslim Vote Bank पर Tejashwi Vs Owaisi में टकराव | Bihar Election