'हद में रहें पुलिस अधिकारी', गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट की पुलिस को चेतावनी, जानिए इसका असर?

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि 7 साल तक की सजा वाले प्रावधानों में आनन-फानन में गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि पुलिस तसल्ली से जांच करें, आरोपी को अपना पक्ष रखने का पूरा मौका दें. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

सुप्रीम कोर्ट ने हाल में सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशकों को पुराने आदेशों की प्रतियां भेजते हुए सख्त चेतावनी दी है. सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी के मामले में पुलिस अधिकारियों को अपनी हद में रहने को कहा है. सर्वोच्च अदालत की इस चेतावनी का आम लोगों पर क्या असर होगा? इसपर NDTV सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील आरके सिंह से बात की. सीनियर वकील आरके सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की यह चेतावनी पुलिस अधिकारियों के लिए कितनी सख्त हैं? 

गिरफ्तारी करें लेकिन कानून के हिसाब से...

देश की सबसे बड़ी अदालत ने पूरे देश की पुलिस को यह चेतावनी दी है कि गिरफ्तारी करें लेकिन कानून के हिसाब से. इस मामले में सीनियर वकील आरके सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की यह चेतावनी स्वागतयोग्य कदम है. कई जगहों से पुलिस अधिकारों के बेझा इस्तेमाल की खबरें भी सामने आती रही हैं.

पहला मामला एके बासु बनाम राज्य

इस मामले में सबसे पहला केस 1997 में एके बासु बनाम राज्य का मामला आया था. तब सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी को लेकर कई गाइडलाइन दी थी. लेकिन इस गाइडलाइन के रहने के बाद भी पुलिस गिरफ्तारी के मामले में कई बार इसे नहीं मानती. 

Advertisement
सीनियर वकील आरके सिंह ने बताया कि इस मुल्क में एक अपराधी को भी उतना ही अधिकार है, जितना एक बेगुनाह को है.

गाइडलाइन टूटे तो डीजीपी पर अवहेलना का मामला बनेगा

सीनियर वकील ने यह भी कहा कि जीरो टॉलरेंस होना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों के डीजीपी को अपनी चेतावनी दी है. सीनियर वकील ने बताया कि यदि इस चेतावनी के बाद भी यदि कहीं से पुलिस अधिकारों के बेझा इस्तेमाल की बात सामने आती है तो डीजीपी पर अदालत की अवहेलना का मामला बनेगा. 

Advertisement

7 साल तक की सजा वाले मामलों में आनन-फानन में गिरफ्तारी नहीं

7 साल तक की सजा वाले प्रावधान वाले धाराओं में आरोपियों को तब तक गिरफ्तार नहीं किया जाए, तब तक की आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहा हो. सीनियर वकील आरके सिंह ने बताया कि अरुणेश कुमार के जजमेंट में सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था कि 7 साल तक की सजा वाले प्रावधानों में आनन-फानन में गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि पुलिस तसल्ली से जांच करें, आरोपी को अपना पक्ष रखने का पूरा मौका दें. 

Advertisement

अपराधी के साथ दरिंदों जैसा व्यवहार नहीं कर सकतेः सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर पुलिस को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी अपनी हद में रहें. हर नागरिक के पास अधिकार हैं. हरियाणा के एक मामले में SC ने सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशकों को चेतावनी दी है. देश की सबसे बड़ी अदालत ने साफ कहा कि अपराधी के साथ दरिंदों जैसा व्यवहार नहीं कर सकते. कानून का सम्मान होना चाहिए. किसी को भी शारीरिक यातना नहीं दे सकते.

Advertisement

हरियाणा के एक मामले में पुलिस को दी चेतावनी

मालूम हो कि हरियाणा ने पड़ोसी के साथ हुए झगड़े के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किए जाने और हिरासत में उसके साथ कथित तौर पर मारपीट करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यह बात कही है. इस मामले में कोर्ट ने हरियाणा के डीजीपी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा था. 

जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और प्रशांत कुमार मिश्रा की बेंच ने इस बात पर नाराजगी जताई कि कोर्ट के कई फैसलों के बावजूद देश भर में पुलिस लोगों की नियम विरुद्ध गिरफ्तारी करती है. कोर्ट ने कहा कि पुलिस लोगों को अपनी ताकत का धौंस दिखाने से बचे. 

Featured Video Of The Day
Breaking News: Akhilesh Yadav का बड़ा बयान, 2027 UP विधानसभा चुनाव में जारी रहेगा ‘INDIA’ गठबंधन