"भगवान विट्ठल से ज्यादा बड़ी है पीएम मोदी की तस्वीर"- होर्डिंग को लेकर सवाल उठाने वाले NCP नेता को नोटिस जारी

राकांपा के पदाधिकारी ने होर्डिंग पर भाजपा से माफी की मांग भी की थी. उन्होंने दावा किया था कि भगवान विट्ठल की तुलना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि बड़े आकार में दिखाई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिन के महाराष्ट्र के दौरे पर हैं.
पुणे:

पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के पदाधिकारी रविकांत वरपे को नोटिस जारी किया है. राकांपा प्रवक्ता और राकांपा युवा अध्यक्ष रविकांत वरपे को सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस जारी किया है. उन्होंने आज पीएम मोदी की पुणे यात्रा के बीच भाजपा के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की थी. नोटिस में उन्हें और उनके संगठन को किसी भी तरह के आंदोलन से दूर रहने की चेतावनी दी गई है. दरअसल आज पीएम के निर्धारित दौरे के कारण महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37 (1) (3) के निषेध लागू हैं.

सोमवार को एक ट्वीट में राकांपा नेता ने लिखा था कि, "पिंपरी चिंचवड़ के भाजपा पदाधिकारियों ने देहू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए भगवान विट्ठल से भी बड़ी मोदी की तस्वीर लगाई है. मुझे धारा 149 के तहत नोटिस दिया गया है." राकांपा नेता ने अपने ट्वीट में कहा, "मैं अपनी स्थिति पर कायम हूं. हमारे विट्ठल हमेशा प्रधानमंत्री मोदी से बड़े हैं."

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु में अंतरजातीय विवाह करने वाले नवविवाहित जोड़े की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

राकांपा के पदाधिकारी ने होर्डिंग पर भाजपा से माफी की मांग भी की थी. उन्होंने दावा किया था कि भगवान विट्ठल की तुलना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि बड़े आकार में दिखाई गई है.

इस बीच, प्रधानमंत्री मंगलवार यानी आज संत तुकाराम महाराज के शिला मंदिर का उद्घाटन करने के लिए देहू जाने वाले हैं. अपनी एक दिन की यात्रा में, पीएम मोदी पुणे शहर के पास देहू में 17 वीं शताब्दी के संत तुकाराम महाराज को समर्पित एक मंदिर का उद्घाटन करेंगे और मुंबई में क्रांतिकारियों की गैलरी का अनावरण करेंगे.  एक आधिकारिक बयान में सोमवार को कहा गया कि वे 200 वर्षों से लगातार प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र 'मुंबई समाचार' के 'द्वीशताब्दी महोत्सव' में भी भाग लेंगे.

VIDEO: महाराष्ट्र में 10 दिनों में कोरोना के एक्टिव केस में आया 2.5 गुना का उछाल, मुंबई में सर्वाधिक मामले

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Match में 'बैट वाली बंदूक' दिखाने पर ICC लेगा Pakistan पर Action? | Syed Suhail
Topics mentioned in this article