गोवा में अपने चार साल के बेटे की हत्या करने के मामले में पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है. इसी क्रम में पुलिस आरोपी महिला को लेकर शनिवार को गोवा के उसी अपार्टमेंट में पहुंची जहां उस महिला ने कथित तौर पर अपने चार साल के बेटे की हत्या की थी. पुलिस ने उस अपार्टमेंट में सीन को रीक्रिएट भी किया. पुलिस ने इसे लेकर कहा कि ये करना जांच के लिहाज से बेहद जरूरी था.सूत्रों के अनुसार सूचना सेठ ने घटनास्थल पर ले जाए जाने के बाद कई नए खुलासे भी किए हैं. जिससे जांचकर्ताओं को इस हत्या के पीछे के मकसद को समझने में मदद मिलेगी.
आरोपी सूचना सेठ ने पुलिस को अपार्टमेंट के अंदर जाने के बाद वह जगह भी बताई जहां उसने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. पुलिस के अनुसार अभी तक आरोपी महिला ने ये नहीं माना है कि उसने ही अपने बेटे की हत्या की है.
अपार्टमेंट में की थी बेटे की कथित हत्या
कुछ दिन पहले ही पुलिस को बेंगलुरु की इस सीईओ से एक नोट भी मिला था जिसमें उसने अपने पति के साथ बिगड़ते रिश्तों की बात लिखी थी. सूचना पर कथित तौर पर अपने पति के साथ लड़ाई के बाद गोवा के एक होटल के कमरे में अपने बेटे की हत्या करने का आरोप है. उसकी चिकित्सीय जांच के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन भी किया जाएगा.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रही है और उसे अब तक "कोई पछतावा" नहीं है. पुलिस के अनुसार उसने 6 जनवरी को कैंडोलिम में अपार्टमेंट में चेक-इन किया और 8 जनवरी तक वहां रही. उसने कथित तौर पर अपार्टमेंट में अपने बेटे की हत्या कर दी और सोमवार को अपने बेटे का शव एक बैग में भरकर भागने की कोशिश कर रही थी.
जब अपार्टमेंट के कर्मचारी कमरे की सफाई करने गए तो उन्हें तौलिए पर खून के धब्बे मिले. स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और उन्हें बताया कि महिला जब यहां आई थी तब उसके साथ एक बच्चा था लेकिन चेक आउट करते समय वह बच्चा गायब मिला. पुलिस ने मिली सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.