मुंबई में जरांगे के दो समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया

मरीन ड्राइव थाने के अधिकारी ने कहा कि हिरासत में लिए गए दोनों कार्यकर्ता अजय महाराज बारस्कर नाम के व्यक्ति से जरांगे के खिलाफ उसकी टिप्पणियों के बारे में स्पष्टीकरण मांगना चाहते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई:

मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे के दो समर्थकों को शुक्रवार को मुंबई के चर्चगेट इलाके में एक होटल के बाहर से हिरासत में ले लिया गया, जहां हाल में जरांगे के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियां करने वाला एक व्यक्ति मौजूद था. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. मरीन ड्राइव थाने के अधिकारी ने कहा कि हिरासत में लिए गए दोनों कार्यकर्ता अजय महाराज बारस्कर नाम के व्यक्ति से जरांगे के खिलाफ उसकी टिप्पणियों के बारे में स्पष्टीकरण मांगना चाहते थे.

बारस्कर को प्रेस क्लब में मीडिया को संबोधित करना था लेकिन यह कार्यक्रम रद्द हो गया. अधिकारी ने कहा, 'मराठा आरक्षण समर्थकों का एक समूह शाम 6:45 बजे एक होटल के बाहर इकट्ठा हुआ, जहां बारस्कर मौजूद था. होटल के बाहर तैनात पुलिस ने उनमें से दो को हिरासत में ले लिया.'

उन्होंने कहा, 'वे जरांगे के समर्थक हैं. उन्हें हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है। उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.'

Advertisement

जरांगे जालना में अपने पैतृक गांव अंतरवाली सारती से राज्य में मराठा आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र सरकार ने मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे पाटिल की मांग स्वीकार की

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: 'गैर-Muslim का हस्तक्षेप नहीं' राज्यसभा में वक्फ बिल पेश करते हुए बोले Rijiju