फरीदाबाद : रोज गार्डन में लड़कियों पर भद्दे कमेंट कर रहे मनचलों को पुलिस ने पकड़ा

इन मनचलों को बाद में महिला थाना लाया गया और माता-पिता को थाने बुलाकर, उनके बच्‍चों की हरकतों के बारे में बताया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लड़कियों पर कमेंट कर रहे मनचलों को फरीदाबाद पुलिस ने पकड़ा है
नई दिल्‍ली:

महिला थाना एनआईटी और दुर्गा शक्ति की टीम ने शहर के रोज गार्डन (Rose Garden) में महिलाओं को परेशान करने वाले 6 मनचलों को पकड़ा है. पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि मनचलों द्वारा रोज गार्डन में लड़कियों को परेशान करने के मामले में महिला पुलिस ने 6 मनचलों को काबू किया है. दुर्गा शक्ति पीसीआर 5 की टीम रोज गार्डन के बाहर सादी वर्दी में मौजूद थी. टीम ने देखा कि कुछ लड़के गेट के बाहर बेवजह खड़े हुए थे. यही नहीं, जब लड़कियां पार्क से बाहर जाने लगीं तो इन मनचलों ने उन पर कमेंट करना शुरू कर दिया. टीम ने कमेंट कर रहे इन लड़कों को पकड़ लिया. इन मनचलों को बाद में महिला थाना लाया गया और माता-पिता को थाने बुलाकर, उनके बच्‍चों की हरकतों के बारे में बताया गया. 

थाना प्रभारी ने लड़कों को समझाया कि उनकी वजह से लड़कियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है और इस वजह से लड़कियों के माता-पिता उन्हें स्कूल भेजने से झिझकते हैं. इन लड़कों को भविष्‍य में इस तरह की हरकतें न करने की सख्‍त हिदायत दी गई है. साथ ही, आगे से ऐसी हरकत करने पर सख्‍त कार्यवाही की चेतावनी पुलिस द्वारा दी गई है. 

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव...PM Modi पर NDA का दांव | Bihar Ke Baazigar | Bihar Politics
Topics mentioned in this article