बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो).
कोलकाता:
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में फेसबुक लाइव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में ब्लॉगर रोद्दुर रॉय के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रवक्ता रिजू दत्ता द्वारा चितपुर थाने में की गई शिकायत के बाद भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘मामले में जांच शुरू कर दी गई है, रॉय को जांच के तहत तलब किया गया है.''
अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अक्सर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले रॉय ने फेसबुक लाइव के दौरान मुख्यमंत्री और टीएमसी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. रॉय ने गायक केके के अंतिम संगीत कार्यक्रम में कुप्रबंधन के लिए सत्तारूढ़ दल को दोषी ठहराया.
Featured Video Of The Day
LSG vs CSK: IPL 2025 में चेन्नई ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया, MS Dhoni ने खेली शानदार पारी