दिल्ली: यमुना खादर के जंगलों से पुलिस ने 25 लोगों को हिरासत में लिया, दो लोग गोली लगने से घायल

यमुना खादर (Yamuna Khadar) इलाके से पिछले कुछ दिनों से लगातार लूट (Robbery) की शिकायतें मिल रही थी. इसके बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस (Police) ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर जंगल से 25 लोगों को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
दिल्ली पुलिस ने यमुना खादर के जंगलों से 25 लोगों को गिरफ्तार किया है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली का यमुना खादर (Yamuna Khadar) इलाका इन दिनों अपराधियों (Criminals) के लिए महफूज जगह बनता जा रहा है. इस इलाके में घने जंगल होने के कारण अपराधी यहां आकर छिप जाते हैं. जंगल होने के कारण इसके आसपास के इलाकों में डकैती और लूटपाट (Robbery) जैसे जघन्य अपराध बढ़ रहे हैं, जिसके चलते यह इलाका काफी संवेदनशील बन गया है. कुछ दिनों से लगातार खादर क्षेत्र में आसपास की सड़कों पर लूट जैसे अपराध की शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद डीसीपी नॉर्थ-ईस्ट के निर्देश पर यमुना खादर क्षेत्र में पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाकर कुल 25 लोगों को गिरफ्तार किया है.  


11 जून को खादर क्षेत्र में लुटेरों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस सीलमपुर और खजूरी खास की उप-मंडल टीम और ऑपरेशन विंग को लेकर जंगल में पहुंची तो रात 8. 20 बजे पांच लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में एक व्यक्ति को गोली लगी. घायल व्यक्ति को जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे आरएमएल अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल व्यक्ति का नाम दीपांशु चौहान पुत्र विनय चौहान निवासी यमुना विहार, दिल्ली बताया गया है. इस घटना में थाना न्यू उस्मानपुर में एफआईआर संख्या 626/22 यू/एस 186/353/307/34 आईपीसी और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:  ED के सामने कल राहुल गांधी की पेशी, कांग्रेस ने बनाई देशव्यापी बड़े विरोध-प्रदर्शन की योजना

दूसरी घटना में तलाशी अभियान के दौरान दोपहर करीब 2.15 बजे गढ़ी मेंधू गांव की ओर जाने वाली सड़क के किनारे पाइप लाइन के पास खादर क्षेत्र में दो-तीन संदिग्ध व्यक्ति देखे गए. पुलिस टीम को देखकर वे भागने लगे और जब पुलिस टीम ने उन्हें रुकने के लिए कहा तो उन्होंने पुलिस टीम की ओर इशारा करते हुए गोलियां चला दीं. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक व्यक्ति को गोली लग गई. घायल को अस्पताल ले जाया गया और बाद में उसकी पहचान सूरज पुत्र अचपाल निवासी बेहटा हाजीपुर, लोनी गजब के रूप में हुई है. इसकी उम्र लगभग 33 वर्ष है. पुलिस ने करीब 200 मीटर का पीछा करते हुए उसके साथी को भी पकड़ा है. जिसकी पहचान नीरज पुत्र वीर सेन (32) निवासी बेहटा हाजीपुर लोनी गजब के रूप में हुई है. सूरज को पहले हत्या के प्रयास, यूपी गुंडा अधिनियम और शस्त्र अधिनियम सहित 3 आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है. इनके कब्जे से एक 9 एमएम पिस्टल, 2 जिंदा राउंड और एक सीएमपी, 2 जिंदा राउंड बरामद किया गया है.

Advertisement

25 व्यक्तयों को किया गिरफ्तार
तलाशी अभियान के दौरान यमुना खादर क्षेत्र से कुल 25 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पुराने रिकार्ड का सत्यापन किया जा रहा है और राम में क्षेत्र में उपस्थिति का कारण जानने के लिए आगे की पूछताछ की जा रही है. इस घटना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है.
 

Advertisement

ये भी पढ़ें: "खतरे में है मेरा परिवार": पैगंबर पर टिप्पणी के बाद BJP से निष्कासित नवीन जिंदल ने लगाई गुहार

Advertisement
Featured Video Of The Day
China ने बढ़ाया अपना Defence Budget, India से निकला बहुत आगे, बढ़ रही भारत की टेंशन