दिल्ली की हवा में 'जहर', प्रदूषण से फेफड़ों में हो रही दिक्कत, AQI अभी भी बेहद खराब

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 303 दर्ज किया गया, जो पिछले दिन के 343 से थोड़ा बेहतर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार को लगातार चौथे दिन भी ‘‘बेहद खराब'' श्रेणी में रही, जबकि शहर में इस मौसम की दूसरी सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.1 डिग्री अधिक, 10.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. साथ ही रात में तापमान के नौ डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान भी जताया है. इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात 21 नवंबर को दर्ज की गई, जब तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 303 दर्ज किया गया, जो पिछले दिन के 343 से थोड़ा बेहतर है.

राष्ट्रीय राजधानी के 39 निगरानी स्टेशनों में से किसी ने भी वायु गुणवत्ता को 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज नहीं किया, जैसा कि मंगलवार को भी देखा गया था. बीस नवंबर को एक्यूआई 419 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया तथा अगले दिन 371, शुक्रवार को 393, शनिवार को 412 तथा रविवार को 318 दर्ज किया गया.

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब' तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए केंद्र की निर्णय सहायता प्रणाली (डीएसएस) ने बुधवार को दिल्ली के प्रदूषण के लिए 24.6 प्रतिशत वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन को जिम्मेदार ठहराया, जबकि मंगलवार को पराली जलाने से 5.8 प्रतिशत प्रदूषण हुआ था.

डीएसएस वाहनों से होने वाले उत्सर्जन के लिए दैनिक अनुमान उपलब्ध कराता है, लेकिन पराली जलाने से संबंधित आंकड़े आमतौर पर अगले दिन उपलब्ध होते हैं.

इस बीच, शहर का अधिकतम (दिन का) तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का तीसरा सबसे कम तापमान रहा.

दिल्ली में सबसे ठंडा दिन का तापमान 19 नवंबर को 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 18 नवंबर और 23 नवंबर को 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 93 प्रतिशत से 63 प्रतिशत के बीच रहा.

मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए मध्यम स्थिति का अनुमान जताया है, जिसमें अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 डिग्री सेल्सियस और नौ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Adani Group: अदाणी मामले में Rahul Gandhi ने की ये 7 गलतियां, उठ रहे 7 सवाल | NDTV India