दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार को लगातार चौथे दिन भी ‘‘बेहद खराब'' श्रेणी में रही, जबकि शहर में इस मौसम की दूसरी सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.1 डिग्री अधिक, 10.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. साथ ही रात में तापमान के नौ डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान भी जताया है. इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात 21 नवंबर को दर्ज की गई, जब तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राष्ट्रीय राजधानी के 39 निगरानी स्टेशनों में से किसी ने भी वायु गुणवत्ता को 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज नहीं किया, जैसा कि मंगलवार को भी देखा गया था. बीस नवंबर को एक्यूआई 419 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया तथा अगले दिन 371, शुक्रवार को 393, शनिवार को 412 तथा रविवार को 318 दर्ज किया गया.
वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए केंद्र की निर्णय सहायता प्रणाली (डीएसएस) ने बुधवार को दिल्ली के प्रदूषण के लिए 24.6 प्रतिशत वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन को जिम्मेदार ठहराया, जबकि मंगलवार को पराली जलाने से 5.8 प्रतिशत प्रदूषण हुआ था.
इस बीच, शहर का अधिकतम (दिन का) तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का तीसरा सबसे कम तापमान रहा.
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए मध्यम स्थिति का अनुमान जताया है, जिसमें अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 डिग्री सेल्सियस और नौ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.