ग्राउंड रिपोर्ट: रंगाई से चुनिंदा मरीजों की शिफ्टिंग तक, PM के दौरे से पहले ऐसे चमकाया गया मोरबी अस्पताल

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राउंड फ्लोर पर एक वार्ड खाली था, उसे अच्छी तरह से साफ किया गया है. यहां नए बेडशीट के साथ नए बेड लगाए गए हैं. यहीं पर कुछ घायलों को, जो पहले फर्स्ट फ्लोर पर थे, उन्हें यहां शिफ्ट कर दिया गया है. पीएम के दौरे को लेकर अस्पताल में रंगाई पुताई पर सियासी सवाल भी उठ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

पीएम के दौरे से पहले सोमवार को कम से कम 40 पेंटर पूरी रात अस्पताल के बाहरी हिस्से की पुताई में लगे रहे.

मोरबी (गुजरात). गुजरात के मोरबी ब्रिज हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मोरबी अस्पताल का दौरा किया. पीएम मोदी के अस्पताल पहुंचने से पहले वहां की सूरत बहुत कम समय में बदल दी गई. एनडीटीवी की ग्राउंड रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम की वीजिट से पहले मोरबी सरकारी अस्पताल में कुछ रोगियों का चयन किया गया, जिन्हें नए सिरे से पेंट किए गए वार्ड में नए बेड पर शिफ्ट किया गया. नए वार्ड में पीने के पानी और साफ-सफाई का खासा ध्यान रखा गया था, ताकि प्रधानमंत्री के सामने अस्पताल की बदहाली को कवरअप किया जा सके.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राउंड फ्लोर पर एक वार्ड खाली था, उसे अच्छी तरह से साफ किया गया है. यहां नए बेडशीट के साथ नए बेड लगाए गए हैं. यहीं पर कुछ घायलों को, जो पहले फर्स्ट फ्लोर पर थे, उन्हें यहां शिफ्ट कर दिया गया है. इनमें से कुछ बेडशीट पर जामनगर के एक अस्पताल की मार्किंग थी, जो मोरबी से महज 160 किमी की दूरी पर है. इससे समझा जा सकता है कि पीएम के दौरे को लेकर मोरबी अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में कैसे इंतजाम किए हैं, ताकि अस्पताल की बदहाली को ढक सके.


40 पेंटरों ने पूरी रात की अस्पताल की पुताई
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम के दौरे से पहले सोमवार को कम से कम 40 पेंटर पूरी रात अस्पताल के बाहरी हिस्से की पुताई में लगे रहे. इसके अलावा उन वार्डों के अंदर टच-अप किया, जहां पीएम मोदी पीड़ितों से मिलने वाले थे. टॉयलेट्स में रातोंरात नई टाइल्स भी लगा दी गईं. रविवार को हुई त्रासदी के बाद से अस्पताल में चार नए वाटर कूलर भी लगा दिए गए हैं. पहले जहां नलों में जंग लगा दिखता था, अब उनकी जगह चमचमाते नल दिखते हैं.

अब तक 141 शव बरामद 
बता दें कि मोरबी में 30 अक्टूबर की शाम को केबल ब्रिज टूट गया था. हादसे में अब तक 141 शव बरामद हुए हैं. मंगलवार को नेवी और NDRF की टीमें माच्छू नदी में शवों की तलाश में जुटी रही. मोरबी हादसे पर गुजरात में बुधवार को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. राज्य सरकार ने तय किया है कि इस हादसे में मारे गए लोगों का पोस्टमॉर्टम नहीं किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement

विपक्षियों ने कसे तंज
पीएम के दौरे को लेकर अस्पताल में रंगाई पुताई पर सियासी सवाल भी उठ रहे हैं. कांग्रेस ने इसे इवेंटबाजी कहा है, तो AAP ने फोटोशूट की तैयारियां बताकर तंज कसा है. 

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने किया ट्वीट
अस्पताल मे चमक दमक के साथ एक साथ कई सुविधाएं जुटने लगी तो सियासी पार्टियों ने इस पर ऐतराज करते हुए कहा कि ये सब पीएम को दिखाने के लिए हो रहा है. आम आदमी पार्टी ने मोरबी अस्पताल की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ''Morbi Civil Hospital में रातों रात रंग-पुताई की जा रही है ताकि कल PM Modi Photoshoot में घटिया बिल्डिंग की पोल ना खुल जाए''  141 लोग मर चुके हैं, सैकड़ों लोग लापता हैं, असली दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन भाजपाइयों को फोटोशूट करके लीपापोती की पड़ी है.  
 

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

"अस्पताल PM के लिए दीवारों की रंगाई-पुताई में व्यस्त..." : लापता भांजी और उसके मंगेतर को ढूंढ रहे शख्स का दर्द

मोरबी हादसे की न्यायिक जांच के लिए दाखिल याचिका पर 14 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, 10 प्वाइंट्स में जानें सब कुछ