PM-Vani: रेलटेल ने 100 स्टेशनों पर सार्वजनिक वाईफाई योजना शुरू की

रेलटेल ने प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (पीएम-वाणी) योजना पर आधारित अपनी सार्वजनिक वाईफाई सेवाओं तक पहुंच की शुरुआत की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस वाईफाई नेटवर्क को एक्सेस करने के लिए 'वाई-डॉट' नामक मोबाइल ऐप का उपयोग किया जा सकता है
नई दिल्ली:

रेलटेल ने प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (पीएम-वाणी) योजना पर आधारित अपनी सार्वजनिक वाईफाई सेवाओं तक पहुंच की शुरुआत की है. रेलवे के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ने सोमवार को एक बयान में बताया कि इस सुविधा की शुरुआत 100 रेलवे स्टेशनों पर हुई है. इस सुविधा की शुरुआत यहां सोमवार को एक कार्यक्रम में रेलटेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पुनीत चावला ने की.

रेलटेल की सार्वजनिक वाई-फाई सेवाओं का विस्तार जून, 2022 के अंत तक सभी 6,102 रेलवे स्टेशनों (जहां वाई-फाई सुविधा पहले से उपलब्ध है) में किया जाएगा. इस वाईफाई नेटवर्क को एक्सेस करने के लिए 'वाई-डॉट' नामक मोबाइल ऐप का उपयोग किया जा सकता है, जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें- 

मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय में विस्फोट के पीछे RPG जैसा हमला : पुलिस

Sri Lanka Crisis in Pictures: PM Mahinda के इस्तीफे के बीच हिंसा में 3 की मौत, 150 घायल, देखें ये 10 तस्वीरें...

पुल गिरने के लिए तेज हवा को जिम्‍मेदार बताने संबंधी IAS अफसर के बयान पर केंद्रीय मंत्री गडकरी हुए हैरान

Video : श्रीलंका में हालात बेकाबू, प्रदर्शनकारियों ने सांसद और पूर्व मंत्री के घर फूंके

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Super Typhoon Ragasa: China में 'महा-तूफ़ान' का RED ALERT! | शहर खाली, फ़्लाइटें बंद, मचा हाहाकार!
Topics mentioned in this article