PM करेंगे समीक्षा बैठक, मॉनसून और लू के थपेड़ों से निपटने की तैयारियों का जायज़ा लेंगे : सरकारी सूत्र

सरकारी सूत्रों के मुताबिक- यूरोपीय देशों की तीन दिवसीय यात्रा से लौटने के बाद प्रधानमंत्री दिन में करीब सात से आठ बैठकें करने वाले हैं. स्वदेश लौटने के तत्काल बाद प्रधानमंत्री अपने कार्यालय जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीएम मोदी गर्मी और लू के थेपेड़ों पर करेंगे बैठक (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बृहस्पतिवार को देश के विभिन्न हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी से निपटने और मॉनसून से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यूरोपीय देशों की तीन दिवसीय यात्रा से लौटने के बाद प्रधानमंत्री दिन में करीब सात से आठ बैठकें करने वाले हैं. सूत्रों ने बताया कि स्वदेश लौटने के तत्काल बाद प्रधानमंत्री अपने कार्यालय जाएंगे.

'जलवायु को नुकसान पहुंचाने में भारत की भूमिका नगण्य', कोपनहेगन में बोले PM मोदी

उल्लेखनीय है कि देश के कई हिस्सों में पारा तेजी के साथ बढ़ रहा है और कई शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. दिल्ली सहित देश के कुछ हिस्सों में बुधवार को हुई ओलावृष्टि और बारिश के चलते हालांकि लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत भी मिली.

ये VIDEO भी देखें- पेरिस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिले PM मोदी, रूस-यूक्रेन जंग के बीच अहम मुलाकात

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: PM Modi ने पाकिस्तान के झूठ की खोली पोल | Indian Army | Do Dooni Chaar