पीएम नरेंद्र मोदी की आज वाराणसी में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

उमरहां में पीएम नरेंद्र मोदी स्वर्वेद महामंदिर धाम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे और भक्तों को संबोधित करेंगे

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में मंगलवार को बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक करेंगे.
वाराणसी:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 दिसम्बर, मंगलवार को वाराणसी में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सुबह बैठक करेंगे. इसके बाद स्वर्वेद महामंदिर धाम, उमरहां में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. प्रोटोकाल के मुताबिक पीएम डीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में सुबह लगभग नौ बजे से दोपहर ढाई बजे तक मीटिंग करेंगे.  बताया जा रहा है कि इसमें सभी मुख्यमंत्री अपने यहां के विकास कार्यों की प्रस्तुति देंगे. 

इसके बाद पीएम मोदी दोपहर लगभग तीन बजे बीएलडब्ल्यू हेलीपैड से हेलीकाप्‍टर में सवार होकर उमरहां के लिए प्रस्थान करेंगे.

उमरहां में पीएम मोदी स्वर्वेद महामंदिर धाम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे व भक्तों को संबोधित करेंगे. लगभग एक घंटा वहां रहने के बाद हेलीपैड से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे. इसके बाद विमान से शाम पांच बजे के करीब दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan Match: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल | Virat Kohli
Topics mentioned in this article