पीएम मोदी 26 मई को तेलंगाना और तमिलनाडु का दौरा करेंगे

पिछले तीन महीने में प्रधानमंत्री का तेलंगाना का यह दूसरा दौरा होगा. इससे पहले फरवरी में वे स्टैच्यु ऑफ इक्वालिटी का उद्घाटन करने गए थे. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीएम नरेंद्र मोदी 26 मई को दो प्रमुख दक्षिण भारत राज्यों तेलंगाना और तमिलनाडु के दौरे पर जाएंगे
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)अपने दूसरे कार्यकाल की तीसरी वर्षगांठ पर 26 मई को दो प्रमुख दक्षिण भारत राज्यों तेलंगाना और तमिलनाडु के दौरे पर जाएंगे. पीएम पहले हैदराबाद जाएंगे. दोपहर दो बजे वे हैदराबाद के इंडियन स्‍कूल ऑफ बिजनेस ( Indian School of Business) वार्षिक दिवस में शामिल होंगे. पिछले तीन महीने में प्रधानमंत्री का तेलंगाना का यह दूसरा दौरा होगा. इससे पहले फरवरी में वे स्टैच्यु ऑफ इक्वालिटी का उद्घाटन करने गए थे. 

पीएम मोदी इसके बाद चेन्नई जाएंगे और वहां पर शाम 5: 45 बजे जेएलएन इंडोर स्टेडियम में कई परियोजना का शिलान्यास करेंगे और कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, इनमें मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क का शिलान्यास भी शामिल है. तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में मपेड्डु गांव में 1,045 करोड़ रुपए की लागत से यह एमएमएलपी प्रोजेक्ट बनाया जाएगा. अपनी चेन्‍नई यात्रा के दौरान पीएम मोदी की राज्य बीजेपी के नेताओं से भी मुलाकात होगी.

- ये भी पढ़ें -

* SP नेता आज़म खां को SC से बड़ी राहत, ज़मीन पर कब्ज़े और ठगी मामले में मिली अंतरिम ज़मानत
* पोर्नोग्राफी फिल्म मामला : ED ने राज कुंद्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया
* उत्तराखंड: AAP के CM पद के उम्मीदवार रहे कर्नल कोठियाल ने छोड़ दी पार्टी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पनडुब्‍बी रोधी पी-8 आई विमान में भरी उड़ान

Featured Video Of The Day
Top Earning ASI Monument बना Agra का Taj Mahal! Ticket Sales से महज 5 Years में कमाए Rs 297 crore
Topics mentioned in this article