पीएम नरेंद्र मोदी NDA के सभी सांसदों से करेंगे मुलाकात, 10 दिन चलेगा बैठकों का सिलसिला

पीएम मोदी नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस के सभी 430 सांसदों से 31 जुलाई से 10 अगस्त तक अलग-अलग समूहों में मुलाकात करेंगे

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
पीएम नरेंद्र मोदी एनडीए के सांसदों के साथ बैठकें करेंगे (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

पीएम मोदी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी 430 सांसदों से मुलाकात करेंगे. वे 31 जुलाई से दस अगस्त तक अलग-अलग समूहों में सांसदों से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी 31 जुलाई को बैठकों की शुरुआत करते हुए शाम साढ़े छह बजे उत्तर प्रदेश के सांसदों से मिलेंगे. वे पश्चिम यूपी, ब्रज, कानपुर और बुंदेलखंड के सांसदों से मुलाकात करेंगे. इसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे. बैठक की मेजबानी संजीव बालियान और बीएल वर्मा करेंगे. 

प्रधानमंत्री पश्चिमी यूपी के 42 सांसदों से मिलेंगे. वे उसी दिन शाम साढ़े सात बजे पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के सांसदों से मिलेंगे. इसमें गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हिस्सा लेंगे. इसकी  मेजबानी धर्मेंद्र प्रधान और शांतनु ठाकुर करेंगे. इसमें 41 सांसद मौजूद रहेंगे. 

दो अगस्त को शाम साढ़े छह बजे उत्तर प्रदेश के काशी, गोरखपुर और अवध की बैठक होगी. इसमें अमित शाह और राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे. मंत्री अनुप्रिया पटेल और महेंद्र नाथ पांडे बैठक की मेजबानी करेंगे. इसमें 48 सांसद मौजूद रहेंगे. 

उसी दिन शाम साढ़े सात बजे पीएम मोदी के साथ तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, पुड्डुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप व लक्षद्वीप के सांसदों की बैठक होगी. इसमें जेपी नड्डा और नितिन गडकरी मौजूद रहेंगे. मंत्री प्रह्लाद जोशी और वी मुरलीधरन मेजबानी करेंगे. इसमें 48 सासंद हिस्सा लेंगे. 

पीएम मोदी तीन अगस्त को शाम साढ़े छह बजे बिहार के सांसदों से मिलेंगे. इसमें राजनाथ सिंह और अमित शाह मौजूद रहेंगे. मंत्री नित्यानंद राय मेजबानी करेंगे. इस बैठक में 27 सांसद हिस्सा लेंगे. इसी दिन शाम साढ़े सात बजे दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सांसदों के साथ पीएम मोदी की बैठक होगी. इसमें जेपी नड्डा और नितिन गडकरी भी रहेंगे. मंत्री अनुराग ठाकुर और अजय भट्ट मेजबानी करेंगे. इसमें 36 सांसद मौजूद रहेंगे. 

आठ अगस्त को शाम साढ़े छह बजे राजस्थान के सासंदों के साथ पीएम मोदी की बैठक होगी. इसमें जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे. मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी बैठक की मेजबानी करेंगे. इसमें राज्य के 28 सांसद हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री इसी दिन शाम साढ़े सात बजे महाराष्ट्र, गोवा के सांसदों से मिलेंगे. इस दौरान अमित शाह और नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे. मंत्री भारती पवार और कपिल पाटिल बैठक की मेजबानी करेंगे. इसमें 48 सांसद हिस्सा लेंगे.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी नौ अगस्त को शाम साढ़े छह बजे गुजरात, दादरा नागर हवेली, दमन और दीव के सांसदों से मिलेंगे. इसमें जेपी नड्डा और नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे. मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला और दर्शना जरदोश मेजबानी करेंगे. इसमें 35 सासंद मौजूद रहेंगे. 

पीएम मोदी नौ अगस्त को ही शाम साढ़े सात बजे चुनावी राज्यों मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सांसदों से मिलेंगे. इसमें अमित शाह और राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेणुका सिंह 46 सांसदों की मेजबानी करेंगे. 

Advertisement

पीएम मोदी की 10 अगस्त को शाम साढ़े छह बजे सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड मिजोरम मेघालय और त्रिपुरा के सांसदों के साथ बैठक होगी. इसमें जेपी नड्डा और नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे. मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और किरेन रिजुजु बैठक की मेजबानी करेंगे. इसमें 31 सांसद मौजूद रहेंगे.

एनडीए नेताओं की 18 जुलाई की बैठक के बाद यह मुलाकातें काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी सांसदों को टिप्स देंगे. कई सांसद पीएम को अपने कामकाज का ब्योरा भी बुकलेट की शक्ल में देंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Babri Masjid Controversy: 22 December को Humayun Kabir बनांएगे नई पार्टी? |Syed Suhail
Topics mentioned in this article