पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को देश के डॉक्टरों को करेंगे संबोधित

पीएम नरेंद्र मोदी अकसर अपने संबोधन में कोरोना के खिलाफ 'जंग' के लिए डॉक्टरों और फ्रंटलाइन वर्कर्स की तारीफ करते रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीएम मोदी गुरुवार को देश के डॉक्‍टरों को संबोधित करेंगे
नई दिल्ली:

'डॉक्टर्स डे' के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी गुरुवार को देश के डॉक्टरों को संबोधित करेंगे. हर साल 1 जुलाई को 'डॉक्टर्स डे' मनाया जाता है लेकिन इस बार यह खास है क्‍योंकि कोरोना के खिलाफ देश की 'लड़ाई' में डॉक्टरों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही है. यही वजह है कि 'डॉक्टर्स डे' को खास बनाने के लिए खुद प्रधानमंत्री, डॉक्टरों को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि पीएम अकसर अपने संबोधन में कोरोना के खिलाफ 'जंग' के लिए डॉक्टरों और फ्रंटलाइन वर्कर्स की तारीफ करते रहे हैं. IMA यानी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 1 जुलाई को 'डॉक्टर्स डे' पर कार्यक्रम का आयोजन किया है. दिल्ली में IMA मुख्यालय में 50 से 60 डॉक्टर्स इकट्ठा होंगे और प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनेंगे.

टीकाकरण में अमेरिका को पीछे छोड़ने पर PM मोदी का ट्वीट, लिखा 'उन सभी को बधाई जो..'

IMA के अनुसार, कोरोना महामारी के दौर में सेवा करते हतुए 1500 से ज्यादा डॉक्टरों की जान गई है. कल प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद IMA हेडक्वार्टर में नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया, IMA के अध्यक्ष जेए जयालाल और डॉ केतन देसाई, कार्यक्रम के दौरान संबोधित करेंगे.

वैक्सीनेट इंडिया: पाबंदियों में ढील के बीच कोरोना से बचने के उपाय

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट
Topics mentioned in this article