"जब तक जिंदा हूं, SC-ST-OBC का आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं देने दूंगा": महाराष्‍ट्र में बोले पीएम मोदी

सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शहजादे के गुरु ने अमेरिका से कहा कि राम मंदिर निर्माण भारत की अवधारणा के खिलाफ है. कांग्रेस हिंदू आस्था को खत्म करने की साजिश में लगी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
धर्म के आधार पर आरक्षण का लाभ देना हमारे संविधान में निहित मूल्यों और सिद्धांतों के खिलाफ- PM
नंदुरबार:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कांग्रेस को एक बार फिर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस आरक्षण और संविधान के संबंध में झूठ फैला रही है, धर्म आधारित आरक्षण डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के खिलाफ है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि मोदी जब तक जिंदा है, एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण किसी धर्म को नहीं देने देगा. देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

कांग्रेस का छिपा हुआ एजेंडा...

आरक्षण के मुद्दे पर विपक्षियों को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा, "कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने सभी मुसलमानों को ओबीसी श्रेणी में रातों रात शामिल कर उन्हें आरक्षण दिया. आपका कोटा छीनकर मुसलमानों को देना कांग्रेस का छिपा हुआ एजेंडा है.जब तक मैं जीवित हूं, मैं दलितों, आदिवासियों, ओबीसी का आरक्षण धर्म के आधार पर मुसलमानों को नहीं देने दूंगा. धर्म के आधार पर आरक्षण का लाभ देना हमारे संविधान में निहित मूल्यों और सिद्धांतों के खिलाफ है."

सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शहजादे के गुरु ने अमेरिका से कहा कि राम मंदिर निर्माण भारत की अवधारणा के खिलाफ है. कांग्रेस हिंदू आस्था को खत्म करने की साजिश में लगी है.

...ताकि आने वाली पीढ़ियों को पता चल सके

रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी आदिवासी समाज को सम्मान नहीं दिया और ना देने दिया. आदिवासी क्रांतिकारियों ने आजादी की लड़ाई में इतने बलिदान दिए, लेकिन यह बलिदान की बात मानने को तैयार नहीं है. आजादी की पूरी लड़ाई का श्रेय कांग्रेस केवल एक परिवार को ही देती है. ये भाजपा है जो आदिवासी स्वतंत्र सेनानियों पर म्यूजियम बनवा रहे है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को पता चल सके कि हमारे पूर्वज आदिवासियों ने देश के लिए कितना बड़ा बलिदान दिया था.

Advertisement

इसलिए द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनें, उन्हें मंजूर नहीं था...

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाया और पहली बार ऐसा हुआ है, लेकिन आपको याद रहना चाहिए, वो कौन लोग थे, इन्होंने आदिवासी बेटी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव हराने के लिए रात दिन एक कर दिया था. ये कांग्रेस वाले लोग थे, जिन्होंने एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए रात दिन एक किया था. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने ऐसा क्यों किया इसकी वजह अभी दो-तीन दिन पहले ही खुली है. कांग्रेस के शहजादे के गुरू अमेरिका में रहते है. उन्होंने भारत के लोगों पर रंगभेदी टिप्पणी की है. रंग के आधार पर भेद, ऐसा गंभीर आरोप लगाया है. जिनका रंग भगवान कृष्ण जैसा होता है, कांग्रेस उन्हें अफ्रीकन मानती है, इसलिए द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनें, यह उन्हें मंजूर नहीं था.

Advertisement

चुनाव में झूठ की फैक्ट्री खोली

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "कांग्रेस जानती है कि वे विकास में मोदी का मुकाबला कर ही नहीं सकते. इसलिए उन्होंने इस चुनाव में झूठ की फैक्ट्री खोली है और झूठ फैलाकर वे वोट लेना चाहते हैं. कभी आरक्षण को लेकर झूठ, कभी संविधान को लेकर झूठ बोलते हैं, आरक्षण पर कांग्रेस का हाल 'चोर मचाए शोर' वाला है. धर्म के आधार पर आरक्षण बाबा साहब अंबेडकर की भावना के खिलाफ है, संविधान की भावना के खिलाफ है. लेकिन कांग्रेस का एजेंडा है - दलित, पिछड़े, आदिवासी का आरक्षण छीनकर अपने वोट बैंक को दे!"

Advertisement

ये भी पढ़ें:- बदलेगा यूपी के एक और शहर का नाम, जिसका नाम लेने से बिगड़ जाता है CM योगी के मुंह का स्वाद

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump On Panama Canal and Mars: अच्छा हुआ America नहीं आए China के President Jinping!