"योग वैश्विक आंदोलन बना, पूरे संसार को जोड़ता है..." : US से PM मोदी

International Yoga Day 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में जब संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस का प्रस्ताव आया, तब रिकॉर्ड देशों ने इसका समर्थन किया था. तभी से लेकर आज तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जरिए योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली/न्यूयॉर्क:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर वीडियो सम्मेलन के माध्यम से लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज योग एक वैश्विक आंदोलन बना है, यह पूरे संसार को जोड़ता है. उन्होंने कहा कि आज भारतीय समय के अनुसार शाम करीब 5:30 बजे संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में जो योग कार्यक्रम हो रहा है, मैं उसमें शामिल होऊंगा. भारत के आह्वान पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों का एक साथ आना, ऐतिहासिक है.

पीएम ने कहा कि 2014 में जब संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस का प्रस्ताव आया, तब रिकॉर्ड देशों ने इसका समर्थन किया था. तभी से लेकर आज तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जरिए योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल योग दिवस के कार्यक्रमों को 'ओशन रिंग ऑफ योगा' ने और विशेष बना दिया है. इसका विचार, योग के विचार और समुद्र के विस्तार के पारस्परिक संबंध पर आधारित है.

उन्होंने कहा कि हमारे ऋषियों ने योग को परिभाषित करते हुए कहा है कि जो जोड़ता है वो योग है. इसलिए योग का ये प्रसार उस विचार का विस्तार है जो पूरे संसार को एक परिवार के रूप में समाहित करता है. योग के विस्तार का अर्थ है वसुधैव कुटुंबकम की भावना का विस्तार. इसलिए इस साल भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी20 समिट की थीम भी वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर रखी गई है. आज दुनिया में करोड़ों लोग 'योगा फॉर वसुधैव कुटुंबकम' की थीम पर एक साथ योग कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों ने योग को परिभाषित करते हुए कहा है कि "युज्यते अनेन इति योग' अर्थात जो जोड़ता है वो योग है. इसलिए योग का ये प्रसार उस विचार का विस्तार है जो पूरे संसार को एक परिवार के रूप में समाहित करता है.

Advertisement

VIDEO: ...जब PM मोदी के अमेरिका पहुंचने पर लगे 'मोदी-मोदी' के नारे, ऐसे हुआ भव्य स्वागत

उन्होंने कहा कि हमने हमेशा जोड़ने, अनपाने और अंगीकार करने वाली परंपराओं को पोषित किया है. हमने नए विचारों का स्वागत किया है, उसे संरक्षण दिया है. हमने विविधताओं को समृद्ध किया है, उन्हें सेलिब्रेट किया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि योग हमारी अंतरदृष्टि को विस्तार देता है, योग हमें उस चेतना से जोड़ता है जो हमें जीव मात्र की एकता का एहसास कराती है, जो हमें प्राणी मात्र से प्रेम का आधार देती है, इसलिए हमें योग के जरिए हमारे अंतरविरोधों को खत्म करना है, हमें योग के जरिए हमारे गतिरोधों और प्रतिरोधों को भी खत्म करना है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections Results से पहले Resort Politics शुरु, विधायकों की किलेबंदी में जुटी पार्टियां
Topics mentioned in this article