Delhi Assembly Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत से पीएम मोदी काफी गदगद हैं. कुछ सीटों का रिजल्ट आ चुका है और कुछ के नतीजे आने अभी बाकी हैं. लेकिन यह साफ हो गया है कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी को चुना है. पीएम मोदी ने इस जीत को विकास और सुशासन की जीत बताया है. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट कर दिल्ली की जनता को बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा, जनशक्ति सर्वोपरि है. यह जीत विकास और सुशासन की है.
पीएम मोदी ने कहा कि इस शानदार और ऐतिहासिक जनादेश के लिए वह दिल्ली की प्यारी बहनों और भाइयों को नमन करते हैं. इस आशीर्वाद को पाकर वह विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहे हैं.
दिल्ली को पीएम मोदी की गारंटी
पीएम मोदी ने कहा कि यह हमारी गारंटी है कि हम दिल्ली को विकसित करने, लोगों के जीवन गुणवत्ता में सुधार लाने और यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की प्रमुख भूमिका हो.
दिल्ली में 27 साल बाद मिटा बीजेपी का सूखा
दिल्ली में वोटों की गिनती लगातार जारी है. अब तक सामने आए रिजल्ट के मुताबिक दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी वापसी करने जा रही है. वही आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता से बाहर हो गई है. इस बंपर जीत से बीजेपी के सभी नेता और कार्यकर्ता गदगद हैं. वह दिल्ली की जनता का धन्यवाद अदा कर रहे हैं और मिलकर इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मना रहे हैं. पीएम मोदी ने भी दिल्ली की जनता का इस जीत के लिए धन्यवाद अदा किया है. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के विकास के लिए काम करने की गारंटी भी दी है.