पीएम मोदी का दो दिन का भूटान दौरा, जानें, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

पीएमओ ने कहा कि पीएम मोदी की भूटान यात्रा (PM Modi Bhutan Visit) भारत और भूटान के बीच नियमित रूप से होने वाली उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा और सरकार की ‘पड़ोसी प्रथम की नीति’ पर जोर देने की कवायद के अनुरूप है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीएम मोदी दो दिन की भूटान यात्रा पर.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भूटान की दो दिन की यात्रा के (PM Modi Bhutan Visit) लिए रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी पड़ोसी देश भूटान की राजकीय यात्रा पर हैं. इस दौरान वह भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और उनके पिता जिग्मे सिंग्ये वांगचुक (भूटान के पूर्व नरेश) से मुलाकात करेंगे. शनिवार को वह वापस दिल्ली लौटेंगे. उनकी यह यात्रा भारत सरकार की 'पड़ोसी प्रथम नीति' पर जोर देने का हिस्सा है. बता दें कि पीएम मोदी का पहले गुरुवार को भटान जाने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम की वजह से उनकी यात्रा स्थगित कर दी गई थी. 

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "भूटान के रास्ते में, जहां मैं भारत-भूटान साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा. मैं भूटान के महामहिम राजा, महामहिम चतुर्थ ड्रुक ग्यालपो और प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे के साथ बातचीत के लिए उत्सुक हूं.

ये भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल को शराब नीति केस में 2 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने किया अरेस्ट | SC में सुनवाई सुबह

22 मार्च- पीएम नरेंद्र मोदी के पहले दिन का कार्यक्रम

  • पीएम मोदी सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर भूटान पहुंचेंगे. 
  • 9 बजकर 30 मिनट पर हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.
  • 9 बजकर 45 मिनट पर थिम्पू के लिए रवाना होंगे.
  • 11 बजे पीएम मोदी थिम्पू पहुंचेंगे.
  • 1  बजे एमओयू का आदान-प्रदान होगा.
  • 1 बजकर 10 मिनट पर पीएम मोदी भूटान के पीएम संग द्विपक्षीय बैठक करेंगे.
  • 2 बजकर 40 मिनट पर पीएम मोदी का ताशीचूडज़ोंग में औपचारिक स्वागत होगा.
  • 3 बजे पीएम मोदी भूटान के राजा से मिलेंगे.
  • 4 बजे पीएम के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
  • 5 बजकर 45 मिनट पर चौथे ड्रुक ग्यालपो से मिलेंगे.
  • 7 बजे पीएम के स्वागत में भूटान के राजा का भोज आयोजन
  • 9 बजकर 30 मिनट पर पीएम मोदी की पेमाको होटल में विदेश सचिव संग प्रेस वार्ता

23 मार्च-पीएम मोदी के दूसरे दिन का कार्यक्रम

  • सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर पीएम मोदी एमसीएच अस्पताल का करेंगे उद्घाटन.
  • सुबह 9 बजकर 45 ममिनट पर पारो से नई दिल्ली के लिए होंगे रवाना.

भूटान नरेश से मिलेंगे पीएम मोदी

पीएमओ ने कहा कि यह यात्रा भारत और भूटान के बीच नियमित रूप से होने वाली उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा और सरकार की ‘पड़ोसी प्रथम की नीति' पर जोर देने की कवायद के अनुरूप है. इस यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के चौथे नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी भूटान के अपने समकक्ष शेरिंग टोबगे के साथ भी बातचीत करेंगे. पीएमओ ने कहा कि भारत और भूटान के बीच आपसी विश्वास, समझ एवं सद्भावना पर आधारित एक अनूठी व स्थायी साझेदारी है. उन्होंने कहा, "हमारी साझी आध्यात्मिक विरासत और दोनों देशों के लोगों के बीच मधुर संबंध हमारे असाधारण संबंधों में घनिष्ठता एवं जीवंतता का समावेश करते हैं."
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: भ्रष्टाचार+लालू परिवार, क्या करेगा बिहार? | IRCTC Hotel Scam Case | Muqabla
Topics mentioned in this article