2014 में सियाचिन से इस साल करगिल तक, 9 साल से जवानों के साथ PM मोदी की दीवाली

साल 2014 में जब से नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली है, वह हमेशा ही जवानों संग ही दीवाली का पर्व मनाते हैं. इस साल पीएम मोदी ने लद्दाख के कारगिल में जवानों के साथ त्योहार मनाया. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिवाली मनाने करगिल पहुंचे PM मोदी

PM नरेंद्र मोदी सोमवार को जम्मू कश्मीर के करगिल पहुंच गए हैं. वे यहां सेना के जवानों के साथ दीवाली मना रहे हैं. साल 2014 में जब से नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली है, वह हमेशा ही जवानों संग ही दीवाली का पर्व मनाते हैं. इस साल पीएम मोदी ने लद्दाख के कारगिल में जवानों के साथ त्योहार मनाया. सैनिकों को अपने "परिवार" के रूप में संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा: "मेरी दीवाली की मिठास और चमक आपके बीच है."

पीएम मोदी ने कहा, "पाकिस्तान के साथ एक भी लड़ाई ऐसी नहीं हुई है जहां कारगिल ने विजय ध्वज न फहराया हो. दीवाली का अर्थ है कि आतंक के अंत के साथ उत्सव. यही कारगिल ने भी किया था. मेरे लिए तो वर्षों-वर्ष से मेरा परिवार आप ही सब हैं. मेरी दीपावली की मिठास आप के बीच बढ़ जाती है, मेरी दीपावली का प्रकास आपके बीच है और अगली दीवाल तक मेरा पद प्रशस्त करता है.

प्रधानमंत्री कई वर्षों से सैनिकों के साथ दीवाली मनाते आ रहे हैं. 2014 में, प्रधानमंत्री बनने के महीनों बाद, प्रधान मंत्री मोदी सैनिकों के साथ त्योहार मनाने के लिए सियाचिन गए. अगले वर्ष, उन्होंने पंजाब सीमा पर सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी.

2016 में, पीएम ने हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में एक चौकी पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस कर्मियों के साथ दीवाली मनाई थी. 2017 में, वह जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले की गुरेज घाटी में एक सीमा चौकी पर गए थे.

2018 में, प्रधान मंत्री मोदी ने उत्तराखंड के हरसिल में भारतीय सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों के साथ दीवाली मनाई थी. इसके बाद उन्होंने केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की थी.

2019 में, प्रधानमंत्री ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ राजौरी जिले में दीवाली मनाई. उन्होंने सैनिकों को अपने परिवार के रूप में बुलाया था और त्योहारों के दौरान भी सीमाओं की रक्षा के लिए उनकी सराहना की थी. उन्होंने पठानकोट वायु सेना स्टेशन पर भारतीय वायु सेना (IAF) के कर्मियों के साथ दीवाली की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया था.

Advertisement

अगले वर्ष, प्रधानमंत्री ने राजस्थान के जैसलमेर में सैनिकों और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के दीवाली मनाई थी. 2021 में, पीएम ने नौशेरा जवानों के साथ त्योहार मनाया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी जब से गुजरात के मुख्यमंत्री हैं, तब से दीवाली पर सैनिकों से मिलने जाते रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 
भारतीय मूल के ऋषि सुनक का ब्रिटिश PM बनना लगभग तय, बोरिस जॉनसन के पीछे हटने पर दावेदारी हुई और मजबूत
IND vs PAK, T20 World Cup 2022: कोहली ने पाकिस्तान पर 'विराट जीत' से दिया करोड़ों भारतीयों को दीवाली का तोहफा

प्रधानमंत्री मोदी ने दीवाली के मौके पर जवानों के साथ गाया "वन्दे मातरम्" गाना

Featured Video Of The Day
Bitcoin Scam Case में Gaurav Mehta से फिर पूछताछ कर सकती है CBI | Top 10 National