PM मोदी ने US राष्ट्रपति जो बाइडेन को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बतौर चीफ गेस्ट किया इनवाइट

अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने 8 सितंबर को दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन से इतर अपनी द्विपक्षीय बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden)को यह निमंत्रण दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 समिट में शिरकत करने पहली बार भारत आए थे.
नई दिल्ली:

भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अगले साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebrations 2024) के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है.

अमेरिकी राजदूत गार्सेटी ने कहा कि पीएम मोदी ने 8 सितंबर को दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन से इतर अपनी द्विपक्षीय बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति को यह निमंत्रण दिया था.

यह पूछे जाने पर कि क्या गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन की योजना बनाई जा रही है, गार्सेटी ने इसकी पुष्टि नहीं की. एक कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी राजदूत से उन रिपोर्ट के बारे में पूछा गया कि क्या भारत गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए क्वाड देशों के नेताओं को आमंत्रित करने पर विचार कर रहा है.

इस पर गार्सेटी ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया है. 

अगर बाइडेन निमंत्रण स्वीकार करते हैं, तो वह बराक ओबामा के बाद इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनने वाले वह दूसरे अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे. ओबामा ने 2015 में गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत की थी.

हाल में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने भारत आए बाइडेन की राष्ट्रपति बनने के बाद इस देश की यह पहली यात्रा थी.

Advertisement

इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी मुख्य अतिथि थे.

ये भी पढ़ें:-

बाइडेन से मिलने अमेरिका पहुंचे ज़ेलेंस्की, आज संयुक्त राष्ट्र की बैठक में होंगे शामिल

संयुक्त राष्ट्र महासभा में बाइडेन ने जी20 शिखर सम्मेलन की ‘महत्वपूर्ण' उपलब्धियों का जिक्र किया

Featured Video Of The Day
Amritpal Singh की हाईकोर्ट में याचिका, संसद सत्र में शामिल होना चाहता है | Breaking News