विकसित भारत संकल्प यात्रा ने 50 दिन से पहले ही बनाया रिकॉर्ड - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा योजना के कार्यक्रम में लाभार्थियों और आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मोदी की गारंटी की गाड़ी का इंतजार करते हैं और इस गाड़ी के कार्यक्रम का इंतजाम भी करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों को संबोधित किया.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (27 दिसंबर) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के लाभार्थियों से बातचीत की. वहीं, इस मौके पर पीएम मोदी ने कॉन्फ्रेंस में जुड़े लोगों को संबोधित भी किया. इस कार्यक्रम में न केवल देश भर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के हजारों लाभार्थी जुड़े. बल्कि केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे.  बता दें, 15 नवंबर 2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत के बाद से लगातार पीएम मोदी लाभार्थियों से संवाद कर रहे हैं. यह योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के प्रयासों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा योजना के कार्यक्रम में लाभार्थियों और आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत के संकल्प से जुड़ने और देशवासियों को जोड़ने का ये अभियान लगातार विस्तार ले रहा है, दूर-दूर के गांवों तक पहुंच रहा है. युवा हो, महिला हो या गांव के वरिष्ठ नागरिक हों, यह सब आज मोदी की गारंटी की गाड़ी का इंतजार करते हैं और इस गाड़ी के कार्यक्रम का इंतजाम भी करते हैं.

विकसित भारत संकल्प यात्रा ने 50 दिन से पहले ही बनाया रिकॉर्ड 

पीएम ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा के अभी 50 दिन भी नहीं हुए हैं. लेकिन ये यात्रा अब तक लाखों गांवों में पहुंच चुकी है. ये अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. उन्होंने आगे कहा जिस तरह से देश के गरीब, किसान, युवा और महिलाएं आत्मविश्वास से अपनी बातें सामने रखते हैं उन्हें सुनकर मैं खुद विश्वास से भर जाता हूं. आज देश के कोटि-कोटि लाभार्थी सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने के माध्यम बन रहे हैं.

Advertisement

मोदी की गारंटी गाड़ी योजनाओं को आगे बढ़ा रही है

आयुष्मान भारत कार्ड का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी गाड़ी जहां भी जा रही है वहीं लोगों का विश्वास बढ़ रहा है. यात्रा शुरू होने के बाद  1 करोड़ आयुष्मान कार्ड दिए जा चुके हैं पहली बार देशव्यापी हेल्थ चेकअप हो रहा है. करीब 1.25 करोड़ लोगों का हेल्थ चेकअप हो चुका है. 70 लाख लोगों को टीबी से जुड़ी जांच पूरी हो चुकी है. जबकि 15 लाख लोगों की सिकल सेल एनीमिया की जांच हुई है. पीएम ने कहा आजकल तो आयुष्मान भारत कार्ड के साथ-साथ ABHA कार्ड भी तेजी से बनाए जा रहे हैं. 

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 10 साल पहले स्थिति यह थी कि लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते-काटते अपनी उम्र बीता देते थे. फिर भी लाभ नहीं मिलता था. लेकिन अब लोगों को योजानाओं का लाभ मिल रहा है. 4 साल में चार करोड़ से अधिक लोगों तक नल से जल पहुंचा है. पानी के अब बेहतर प्रबंधन और गुणवत्ता पर भी बल दिया जा रहा है.

Advertisement

लोकल फॉर वोकल का करें प्रचार

लोकल फॉर वोकल पर भी पीएम मोदी ने सभी को बढ़ावा देने को कहा है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान हमें 'वोकल फॉर लोकल का संदेश गांव-गांव, गली-गली तक पहुंचाना है. भारत के युवाओं, किसानों का श्रम और भारत की मिट्टी की महक जिसमें हो, ऐसे सामान को खरीदें और उसका प्रचार-प्रसार करें.

Advertisement

वहीं, महिलाओं द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था में साझेदारी को लेकर कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्ता में मदद के लिए महिलाओं को स्वरोजगार के लिए बड़ा अभियान चलायी जा रही है. साढ़े सात लाख करोड़ रुपये महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप को दिया गया है. दो करोड़ नई महिलाओं को लखपति बनाना है. हम जल्द दो करोड़ लखपति दीदी का लक्ष्य प्राप्त करेंगे. वहीं, पीएम ने ये भी कहा कि नमो द्रोन दीदी योजना के तहत स्वयं सहायता समूह को पंद्रह हजार द्रोन दिया जाएगा. इससे गांव की बहनों में नया आत्मविश्वास आएगा.

यह भी पढ़ेंः "हर सैनिक हमारे लिए परिवार का सदस्य'': राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में की सुरक्षा की समीक्षा

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल विवाह को को लेकर बातचीत और बहस जरूरी: Gul Panag