"कर्तव्य का पथ": PM मोदी ने बताया आखिर हादसे के बाद भी क्यों जारी रखा गुजरात कैंपेन

Cable Bridge Collapse: पीएम मोदी ने कहा सरकार हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है. गुजरात सरकार कल शाम से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. केंद्र सरकार से गुजरात सरकार को हर संभव मदद दी जा रही है. NDRF और सेना तैनात है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Gujarat Bridge Collapse: राहत-बचाव कार्य में NDRF, सेना और वायुसेना लगी हुई है: PM मोदी

Gujarat Bridge Collapse: गुजरात में आज एक कार्यक्रम के दौरान मोरबी में केबल ब्रिज गिरने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं यहां एकता नगर में हूं लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा हुआ है. हादसे में जिन लोगों ने जान गंवाई है मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. सरकार हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है. गुजरात सरकार कल शाम से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. केंद्र सरकार से गुजरात सरकार को हर संभव मदद दी जा रही है. NDRF और सेना तैनात है. पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें दुख हुआ, लेकिन कर्तव्य के मार्ग पर भी चलना है.

गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने आगे कहा "मैं एकता नगर में हूं, लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों के साथ है. शायद ही मैंने अपने जीवन में ऐसा दर्द अनुभव किया होगा. एक तरफ दर्द से भरा दिल है और दूसरी तरफ है "कर्तव्य पथ". हादसे की ख़बर मिलने के बाद ही CM भूपेंद्र पटेल मोरबी पहुंच गए थे. जांच के लिए एक कमिटी बनाई गई है. राहत और बचाव कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. अस्पताल में लगातार इलाज चल रहा है. पीएम ने कहा, राहत-बचाव कार्य में NDRF, सेना और वायुसेना लगी हुई है. लोगों की दिक्कतें कम से कम हो इसे प्राथमिकता दी जा रही है.

बता दें, गुजरात के मोरबी शहर में रविवार की शाम माच्छू नदी पर बना केबल पुल टूट गया था. इस पुल पर 500 लोग थे. अहमदाबाद से 300 किलोमीटर दूर स्थित 150 साल पुराने पुल पर कई लोग छठ पूजा कर रहे थे, जब ये हादसा हुआ था. अभी तक इस हादसे में 141 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

VIDEO: गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से 141 लोगों की मौत, तीनों सेना के जवान बचाव कार्य में जुटे

Advertisement
Topics mentioned in this article