PM Modi in Aparvati: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अमरावती दौरे पर पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. जनसभा के दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद थे. पीएम ने जब चंद्रबाबू नायडू को लेकर अपनी रोचक यादों को मंच से ही साझा कर दिया तो वहां मौजूद लोग उत्साहित हो गए. साथ ही चंद्रबाबू नायडू मुंह पर हाथ रखकर हंसने लगें. चलिए जानते है कि आखिर पीएम ने ऐसी कौन सी बात बोली जिसपर चंद्रबाबू नायडू अपनी हंसी नहीं रोक पाएं.
पीएम मोदी ने कहा- जब मैं सीएम था तब...
पीएम ने कहा कि "अभी चंद्रबाबू नायडू टेक्नोलॉजी को लेकर मेरी भारी तारीफ कर रहे थे. लेकिन आज मैं एक रहस्य बता देना चाहता हूं. जब मैं गुजरात में नया-नया मुख्यमंत्री बना, तो मैं बाबू हैदराबाद में बैठकर किस-किस तरह का इनिशिएटिव ले रहे हैं उसका बहुत बारीकी से अध्ययन करता था. और मैं उसमें से बहुत कुछ सीखता था. और उसे लागू करने का आज मुझे अवसर मिला है. मैं लागू कर रहा हूं."
चंद्रबाबू की तारीफ में पीएम ने शेयर किया अपना अनुभव
पीएम ने आगे कहा कि "मैं अपने अनुभव से कहता हूं कि फ्यूचर टेक्नोलॉजी हो, बहुत बड़े स्केल पर काम करना हो, और जल्दी से इसे जमीन पर उतारना हो तो चंद्रबाबू इसे उत्तम से उत्तम तरीके से कर सकते है."
य़े भी पढ़ें- गंगा एक्सप्रेस-वे पर जब दहाड़ते निकले भारत के फाइटर जेट्स, देखें VIDEO
Today Gold Price: अचानक साढ़े 6 हजार क्यों घट गए 1 लाख छू रहे सोने के दाम, क्या यही है सही मौका?
बमबम कर रही है भारत की अर्थव्यवस्था, यहां देखिए चार क्षेत्रों में विकास की रफ्तार क्या है