"यह सबसे रोमांचक फुटबॉल मैचों में से एक के तौर पर याद किया जाएगा", PM मोदी ने अर्जेंटीना को जीत पर दी बधाई

अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच रविवार को दोहा के लुसैल स्टेडियम में खेले गए फुटबॉल विश्व कप 2022 के सुपर रोमांचक फाइनल में अर्जेंटीना को जीत मिली. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना को फुटबॉल विश्व कप में जीत पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि यह सबसे रोमांचक फुटबॉल मैचों में से एक के रूप में याद किया जाएगा! #FIFAWorldCup चैंपियंस बनने पर अर्जेंटीना को बधाई! उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार जीत पर अर्जेंटीना और मेसी के लाखों भारतीय प्रशंसक खुश हैं!

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने फ्रांस की चर्चा करते हुए लिखा है कि #FIFAWorldCup में उत्साहपूर्ण प्रदर्शन के लिए फ़्रांस को बधाई! उन्होंने फाइनल के रास्ते में अपने कौशल और खेल कौशल से फुटबॉल प्रशंसकों को प्रसन्न किया.

गौरतलब है कि अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच रविवार को दोहा के लुसैल स्टेडियम में खेले गए फुटबॉल विश्व कप 2022 के सुपर रोमांचक फाइनल में अर्जेंटीना को जीत मिली. मुकाबले में पिछली दो बार के चैंपियन अर्जेंटीना पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर विश्व विजेता बना.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Hindi VS Marathi Case में ठाणे कलवा स्टेशन पर MNS वर्कर ने महिला को थप्पड़ VIRAL VIDEO | Maharashtra
Topics mentioned in this article