CCS Meeting Today Live Updates: पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. इससे पहले सुबह 11 बजे सुरक्षा से जुड़ी कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की अहम बैठक (PM Modi CCS Meeting) भी होगी. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी ने पहली बार ये बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के तहत चल रहे सुरक्षा अभियानों की समीक्षा की जाएगी. सीसीएस बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों से जुड़े अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं. वहीं देश के कई हिस्सों में आज तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. जानिए, देश दुनिया की अन्य खबरें.
LIVE UPDATES...
सीएम नायाब सैनी ने 12वीं परीक्षा के टॉपर को वीडियो कॉल पर दी बधाई
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में टॉप करने वाले कैथल के अर्पणदीप सिंह को वीडियो कॉल पर बधाई दी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जींद की सरोज और भिवानी के नमन से भी बात की, जिन्होंने क्रमशः कला और विज्ञान स्ट्रीम में परीक्षा में टॉप किया है.
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस गवई
भारत के मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई ने भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. उन्होंने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का अभिवादन किया.
जस्टिस गवई ने ली CJI पद की शपथ
जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने आज सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ले ली है. वह सुप्रीम कोर्ट के 52वें सीजेआई बन गए हैं.
आज CJI पद की शपथ लेंगे जस्टिस गवई
जस्टिस बीआर गवई आज सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस पदकी शपथ लेंगे. वह देश के पहले बौद्ध सीजेआई होंगे.
पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार बने UPSC के चेयरमैन
पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) का चेयरमैन नियुक्त किया गया.
पंजाब के फिरोजपुर में अब हालात सामान्य
पंजाब के फिरोजपुर में अब हालात सामान्य हैं. लोग अपने दैनिक काम-काज में लगे हुए हैं, बच्चे सामान्य रूप से स्कूल जा रहे हैं। शहर में स्थिति सामान्य है। कल रात यहां ड्रोन या गोलीबारी की कोई खबर नहीं मिली.
देहरादून में निकाली जा रही तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून में भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में 'तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा' निकाली जा रही है.
ओडिशा CM ने तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडी
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम से तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई.
SMS स्टेडयम को उड़ाने की धमकी पर खेल परिषद के अध्यक्ष
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के. पवन ने कहा, "आज जो ईमेल मिली है वो किसी सिरफिरे व्यक्ति की लग रही है. हमें लगता नहीं कि इसमें कोई गंभीरता होगी. पहले भी ऐसे 2 मुकदमें दर्ज़ हो चुके हैं. इस बार ईमेल में मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं, पुलिस को जांच के लिए भेज दिया गया है.
पाक में न्यूक्लियर लीकेज की अफवाहों पर विदेश मंत्रालय
पाकिस्तान में न्यूक्लियर लीकेज को लेकर चल रहीं अफवाहों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि हमारी तरफ से यह बात बिल्कुल साफ है, जिसे सेना की ब्रीफिंग में भी बताया गया था कि हमारे टारगेट बिल्कुल क्लियर थे.
ट्रंप ने फिर लिया भारत-पाक सीजफायर डील का क्रेडिट
सऊदी अरब पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक बार फिर दावा किया कि उनके प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष को रोकने के लिए सफलतापूर्वक ऐतिहासिक संघर्ष विराम कराया.
PM मोदी ने पंचायत चुनावों में जीत के लिए असम के लोगों से कहा शुक्रिया
पीएम मोदी ने असम के पंचायत चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ऐतिहासिक जीत के लिए असम के लोगों का आभार जताया.पीएम मोदी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के एक एक्स पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए कहा कि असम की प्रगति को बढ़ावा देने के हमारे प्रयास पूरे जोश के साथ जारी रहेंगे.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी हुई थी CCS की बैठक
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी पीएम मोदी ने सीसीएस की बैठक बुलाई थी. बैठक में आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देने की रणनीति पर चर्चा हुई थी.
CCS बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा संभव
सूत्रों के मुताबिक, आज होने वाली सीसीएस बैठक में आतंकवाद के खिलाफ एक्शन की प्रगति, खुफिया जानकारी की स्थिति और भविष्य की रणनीति पर चर्चा हो सकती है.
PM मोदी ने आज बुलाई CCS की बैठक
ऑपरेशन सिंदूर की अपार सफलता के बाद पीएम मोदी ने आज सुरक्षा समिति से जुड़ी सीसीएस की बैठक बुलाई है.