"कोरोना संकट में परिवारवादियों ने आपको डराने का काम किया" : यूपी के देवरिया में पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में परिवारवादियों के खिलाफ पिछड़ा वर्ग भी एकजुट है और सामान्य वर्ग ने भी उन्हें पटखनी देने की ठान ली है. योगी सरकार का ही प्रयास है कि इस क्षेत्र में दिमागी बुखार काबू में आया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार पानी की बाढ़ और अवैध कब्जे की बाढ़ दोनों को रोकने का काम कर रही है
देवरिया:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के देवरिया में रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में परिवारवादियों के खिलाफ दलित, शोषित, पीड़ित, वंचित सब के सब एकजुट हैं. इस चुनाव में परिवारवादियों के खिलाफ पिछड़ा वर्ग भी एकजुट है और सामान्य वर्ग ने भी उन्हें पटखनी देने की ठान ली है. योगी सरकार का ही प्रयास है कि इस क्षेत्र में दिमागी बुखार काबू में आया है. ज्यादा से ज्यादा बच्चों का जीवन बच रहा है. कुछ समय पहले मुझे यूपी में 9 मेडिकल कालेजों का एक साथ लोकार्पण करने का मौका मिला था. देवरिया का महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज भी इसमें शामिल है.

यूपी चुनाव पांचवां चरण: 300 का आंकड़ा पार कर BJP फिर से बनाएगी सरकार: सिद्धार्थ नाथ सिंह

पीएम ने कहा कि पूरी दुनिया को, पूरी मावनजाति को कोरोना महामारी ने अपनी चपेट में लिया. संकट के इस समय परिवारवादियों ने आपकी सहायता करने के बजाए, आपको डराना, चिंता में रखने का काम किया. ये डबल इंजन की सरकार है जो यूपी के 9 करोड़ से अधिक पिछड़ों को, 3 करोड़ दलित भाई-बहनों को और सामान्य वर्ग के 3 करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन दे रही है. मुश्किल के समय में अपना ही साथ देता है. जो पराया होता है वो इन घोर परिवारवादियों की तरह घर में बैठ जाता है.

उन्होंने कहा कि चीनी मिलों को इन परिवारवादियों के शासन में बंद करा दिया गया. देवरिया का हमारा गन्ना किसान कभी नहीं भूल सकता है कैसे वो अपनी उपज, बिचौलियों को बेचने के लिए मजबूर था. गन्ने की पर्ची के लिए कभी लाठी तो कभी अपमान सहना पड़ता था. योगी जी की सरकार में नई चीनी मिलें खोली जा रही हैं, चीनी मिलों की आर्थिक हालत सुधारी जा रही है. गन्ना किसानों की आय बढ़े इसके लिए इथेनॉल ब्लेंडिंग का काम भी तेजी से बढ़ाया जा रहा है. पहले गोरखपुर में जो खाद कारखाना बंद हुआ उसे शुरु कराने के लिए सांसद के तौर पर योगी जी ने बहुत मेहनत की, लेकिन परिवारवादियों ने ये काम होने नहीं दिया. आज गोरखपुर का फर्टिलाइजर प्लांट यहां का गौरव बढ़ा रहा है, किसानों की दिक्कतें कम कर रहा है.

यूक्रेन संकट पर PM मोदी ने पुतिन से की बात, हिंसा रोकने की अपील, भारतीयों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार पानी की बाढ़ और अवैध कब्जे की बाढ़ दोनों को रोकने का काम कर रही है. भाजपा सरकार अब ऐसी व्यवस्था बना रही है कि अब कोई अपराधी किसी गरीब के घर की तरफ आंख उठाकर नहीं देख पाए. भाजपा सरकार का मंत्र है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास. गरीबों के पास पक्का घर हो, घर में नल से जल हो, गैस का कनेक्शन हो, बिजली हो, शौचालय हो, घर तक पक्की सड़क हो गरीब के जीवन को आसान बनाने वाली ऐसी अनेक योजनाएं हमारी सरकार में पूरी ताकत से आगे बढ़ा रही है.

Advertisement

"जिनका दिल देश में बम धमाके करने वाले आतंकियों के..." : PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

Featured Video Of The Day
Ahmedbad में सनसनीखेज हत्याकांड, नितिन पाटनी की अपहरण के बाद बर्बर हत्या, Video Viral | Gujarat News
Topics mentioned in this article