'यूपी + योगी, बहुत है उपयोगी' के PM मोदी के नारे पर सपा और कांग्रेस ने साधा निशाना

गंगा एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज जब-जब माफिया पर बुल्डोजर चलता है, तो दर्द उसे पालने-पोसने वाले को होता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी

शाहजहांपुर:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर में करीब 600 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि यूपी के विकास के लिए योगी सरकार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज पूरी जनता कह रही है, यूपी प्लस योगी, बहुत है उपयोगी. उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे यूपी के विकास को गति देगा.  इससे एयरपोर्ट, मेट्रो, वाटरवेज, डिफेंस कॉरिडोर भी जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने पहले के मुकाबले ज्यादा बिजली दी है. 

उन्होंने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में यहां सरकार बनने से पहले पश्चिम यूपी में कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति थी, इससे जनता भलीभांति परिचित है. पहले यहां क्या कहते थे? दिया बरे तो घर लौट आओ! क्योंकि सूरज डूबता था, तो कट्टा लहराने वाले सड़कों पर आ धमकते थे. आज जब जब माफिया पर बुल्डोजर चलता है, तो दर्द उसे पालने-पोसने वाले को होता है. इसीलिए यूपी की जनता योगी सरकार को ही चाहती है. 

Advertisement
Advertisement

पीएम मोदी के नारे के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार को राज्य के लिए अनुपयोगी करार दिया. यादव ने एक ट्वीट में कहा, ''हाथरस की बेटी, लखीमपुर का किसान, गोरखपुर का व्यापारी, असुरक्षित महिला, बेरोज़गार युवा, पीड़ित दलित-पिछड़े सब कह रहे हैं. यूपी के लिए वर्तमान सरकार उपयोगी नहीं, अनुपयोगी है. यूपी वाले कह रहे हैं अगर कोई ‘उप-योगी' है; तो ‘मुख्य-योगी' कौन है. ‘यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा'.' वहीं कांग्रेस ने भी पीएम मोदी के इस नारे पर तंज कसा.  मुंबई कांग्रेस ने ट्वीट कर इसे (Amit + Narendra + UP + Yogi = ANUPYOGI) का संक्षिप्त रूप बनाते हुए अनुपयोगी करार दिया. 

Advertisement
Advertisement

'BJP की हार का डर जितना बढ़ेगा, छापे उतने ही पड़ेंगे' : आयकर छापा पर अखिलेश यादव का पलटवार

पीएम मोदी ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा पर आए दिन सवाल उठते रहते थे, उनका स्कूल कॉलेज जाना तक मुश्किल कर दिया था. व्यापारी घर से सुबह निकलता था परिवार को चिंता होती थी. कब कहां दंगा और आगजनी हो जाये कोई नहीं कह सकता था. इसी स्थिति के चलते कईं गांवों से पलायन की खबरें आती रहती थीं. लेकिन बीते 4 साढ़े 4 साल में योगी जी की सरकार ने स्थिति को सुधारने के लिए बहुत परिश्रम किया है.

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यही लोग हैं जो भारतीय वैज्ञानिकों की बनाई मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन को कठघरे में खड़ा कर देते हैं. आतंक के आकाओं के खिलाफ सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं. ये देश बहुत बड़ा और बहुत महान है. सरकारें पहले भी आती-जाती रही हैं, देश के विकास और सामर्थ्य का उत्सव हम सभी को खुले मन से मनाना चाहिए. सरकार जब सही नीयत के साथ काम करती है, तो क्या परिणाम आते हैं, ये बीते 4, 5 सालों में यूपी ने अनुभव किया है

Topics mentioned in this article