प्रधानमंत्री मोदी आज असम व्यापार शिखर सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित भी करेंगे. इस व्यापार शिखर सम्मेलन में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुकेश अंबानी, अदाणी समूह के गौतम अदाणी, जेएसडब्ल्यू समूह के सज्जन जिंदल, एस्सार के प्रशांत रुइया, वेदांता के अनिल अग्रवाल आदि शिरकत करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
गुवाहाटी:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को उद्योग प्रमुखों तथा विदेशी देशों के व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों की उपस्थिति में ‘एडवांटेज असम' 2.0 निवेश तथा बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा भी उपस्थित रहेंगे.

प्रधानमंत्री दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित भी करेंगे. इस व्यापार शिखर सम्मेलन में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुकेश अंबानी, अदाणी समूह के गौतम अदाणी, जेएसडब्ल्यू समूह के सज्जन जिंदल, एस्सार के प्रशांत रुइया, वेदांता के अनिल अग्रवाल आदि शिरकत करेंगे.

इस अवसर पर 61 देशों के राजदूतों के साथ-साथ भूटान, थाईलैंड, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया और जापान जैसे साझेदार देशों के उच्च स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे. केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर और ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता करेंगे.

वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को शिखर सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करेंगी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने पहले कहा था कि दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरान 1.22 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines Of The Day: Waqf Bill को SC में चुनौती, PM Modi Sri Lanka Visit | Manoj Kumar