पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे करेंगे परीक्षा पे चर्चा, 38.8 लाख छात्रों ने कराया है रजिस्ट्रेशन

2020 में रजिस्ट्रेशन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़कर 3 लाख और फिर 2021 में 14 लाख हो गई. वहीं, पिछले साल 15.5 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे 'परीक्षा पे चर्चा' करने वाले हैं.
नई दिल्ली:

प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे 'परीक्षा पे चर्चा' करने वाले हैं. इस साल, लगभग 38.8 लाख छात्रों ने 'परीक्षा पे चर्चा' के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. यह पिछले साल पंजीकृत छात्रों की संख्या 15.73 लाख से दोगुना है.

परीक्षा पे चर्चा 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षा के स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करेंगे. यह प्रोग्राम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे होगा. 2018 में लगभग 22,000 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जो 2019 में बढ़कर 58,000 हो गया.

2020 में रजिस्ट्रेशन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़कर 3 लाख और फिर 2021 में 14 लाख हो गई. वहीं, पिछले साल 15.5 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. इस साल रजिस्ट्रेशन कराने वालों को संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. यह छठी बार परीक्षा पे चर्चा का आयोजन होने जा रहा है.

यह भी पढ़ें-
महाकाल लोक में श्रद्धालुओं के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, लोग बता रहे-"छवि खराब करने वाला"
नेपाल विमान हादसा : सिंगापुर में ब्लैक बॉक्स की जांच होगी, हादसे में 72 लोगों की हुई थी मौत 
हैदराबाद विश्वविद्यालय : एसएफआई ने विवादास्पद बीबीसी डॉक्यूमेंट्री तो एबीवीपी ने दिखाई ‘द कश्मीर फाइल्स'

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में आग, किसकी लापरवाही? गीता प्रेस प्रमुख ने क्या बताया?