ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर, पीओके... PM मोदी के संबोधन में होगी बड़ी और खरी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का सैन्‍य कार्रवाई के बाद यह पहला संबोधन है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित करेंगे. (फाइल)

नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का सैन्‍य कार्रवाई के बाद यह पहला संबोधन है. भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव के बीच पीएम मोदी के आज रात के संबोधन को बेहद अहम माना जा रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद के घटनाक्रम को लेकर बात कर सकते हैं. साथ ही सीजफायर और पाक अधिकृत कश्‍मीर को लेकर भी पीएम मोदी बात कर सकते हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच अभी सीजफायर है. हालांकि इससे पहले चार दिनों तक दोनों देशों के बीच संघर्ष देखने को मिला, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान के कई आतंकी और सैन्‍य ठिकानों को तबाह कर‍ दिया. 

'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला संबोधन होगा. जानकारी के अनुसार, इस दौरान पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कर सकते हैं. इसके अलावा, वह राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और भविष्य की रणनीतियों पर भी अपनी बात रख सकते हैं.

भारतीय सेना ने दिया है मुंहतोड़ जवाब

पीएम मोदी का यह संबोधन ऑपरेशन सिंदूर के परिणाम और सरकार की आगामी दिशा पर केंद्रित हो सकता है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए भारतीय सुरक्षा सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से की गई कार्रवाई का भी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. 

ऑपरेशन सिंदूर के लॉन्‍च होने से पहले और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बैठकें करते नजर आए थे. इस दौरान उन्‍होंने सैन्‍य अधिकारियों सहित कई महत्‍वपूर्ण लोगों के साथ बैठकें की थी. 

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर का क्‍या रहा हासिल? 

  • पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत का बदला लेने के लिए भारत ने छह मई की देर रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था. 
  • भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को कई भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया. 
  • भारतीय सशस्त्र बलों ने रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियां सहित कई पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर भीषण जवाबी हमला किया. 
  • पसरूर और सियालकोट बेस पर रडार साइट को भी सटीक हथियारों का इस्तेमाल करके निशाना बनाया गया, जिससे भारी नुकसान हुआ. 
  • सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा है कि लड़ाई में 35-40 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए हैं और भारत ने अपने वांछित लक्ष्य हासिल कर लिए हैं.
  • घई आज शाम अपने पाकिस्तानी समकक्ष से बात करने वाले हैं, जो शनिवार के बाद दोनों डीजीएमओ की दूसरी वार्ता होगी. 

पीएम मोदी ने पहले ही जता दिए थे इरादे

गौरतलब है कि पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने सैलानियों की निर्मम हत्‍या कर दी थी, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. इस घटना से देश भर में रोष था. इसके बाद पीएम मोदी अपना सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर वापस लौट आए थे.

Advertisement

पीएम मोदी ने इस हमले की निंदा करते हुए एक्‍स पर लिखा था कि इस घटना के पीछे जो भी लोग हैं, उन्‍हें बख्‍शा नहीं जाएगा. साथ ही पीएम मोदी ने आतंकवाद से लड़ने का संकल्‍प जताया था. 

Advertisement
Topics mentioned in this article