पीएम मोदी ने तेलंगाना में फूंका चुनावी बिगुल, विकास परियोजनाओं की दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना (PM Modi In Telangana) के महबूबनगर में करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
तेलंगाना में आज पीएम मोदी की रैली (फाइल फोटो)

पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में चुनावी बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने महबूबनगर में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. एक रैली (PM Modi Telangana Visit) को संबोधित करते हुए  पीएम ने कहा कि इन परियोजनाओं से युवाओं के लिए विकास के नए अवसर खुलेंगे और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा. पीएम ने कहा कि देश में त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है. परियोजनाओं से बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा. देश के अहम कॉरिडोर तेलंगाना से होकर गुजरेंगे.

ये भी पढ़ें-"इसे परिभाषित कर पाना मुश्किल": भारत-अमेरिका संबंधों पर एस जयशंकर

तेलंगना में आज पीएम मोदी की रैली

बता दें कि   तेलंगाना में आगामी कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. पीएम मोदी ने शनिवार रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर कहा था कि तेलंगाना के लोग बीआरएस के ‘कमजोर शासन' से थक चुके हैं और वे कांग्रेस के प्रति भी उतना ही ‘अविश्वास' रखते हैं.उन्होंने कहा कि मैं एक अक्टूबर को महबूबनगर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई की रैली को संबोधित करूंगा. तेलंगाना के लोग बीआरएस के कमजोर शासन से थक गए हैं. वे कांग्रेस के प्रति भी उतना ही अविश्वास रखते हैं. बीआरएस और कांग्रेस दोनों वंशवादी पार्टियां हैं, जिनका जनता की सेवा करने का कोई लक्ष्य नहीं है.'

Advertisement

भाजपा की तेलंगाना इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि राज्य के नेताओं की प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक का कोई कार्यक्रम नहीं है. हालांकि, प्रधानमंत्री हवाई अड्डे पर अगवानी के दौरान उनसे कुछ देर बातचीत कर सकते हैं. भाजपा नेता ने कहा, ‘इस दौरे से तेलंगाना में पार्टी के चुनावी अभियान का आगाज होगा. वह (प्रधानमंत्री) लोगों को स्पष्ट संदेश देंगे.'

Advertisement

पीएम की रैली राजनीतिक रूप से अहम

पीएम मोदी का तीन अक्टूबर को निजामाबाद में एक जनसभा को संबोधित करने और परियोजनाओं का शिलान्यास करने का भी कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री के दौरे को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है, जो नवंबर-दिसंबर में हो सकते हैं.

Advertisement

भारत के निर्वाचन आयोग के ‘शीर्ष अधिकारियों' का एक दल चुनाव तैयारियों का जायजा लेने और विभिन्न पक्षकारों से बातचीत करने के लिए तीन अक्टूबर को तेलंगाना का दौरा करेगा. इस बीच, केंद्रीय पर्यटन मंत्री और भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की आलोचना करते हुए कहा कि वह (राव) विभिन्न विकास गतिविधियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में शामिल होने से बच रहे हैं.
ये भी पढ़ें-देशभर में आज स्वच्छता अभियान, गृहमंत्री अमित शाह, CM योगी समेत तमाम दिग्गजों ने उठाई झाड़ू

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Canada Attack: Canada में Temple पर हमले के बाद Hindu ने एकजुटता रैली निकाल लगाए Jai Shree Ram के नारे | Breaking