PM मोदी ने आगरा मेट्रो को वर्चुअली दिखाई हरी झंडी, CM योगी ने किया सफर

आगरा मेट्रो के शुरू होने के साथ ही उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसके पास सबसे अधिक शहर में मेट्रो की सुविधा है. इससे पहले लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और कानपुर में मेट्रो सेवा प्रारंभ हो चुकी हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आगरा मेट्रो उत्तर प्रदेश की छठी मेट्रो सेवा होगी.
आगरा (उप्र):

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को आगरा मेट्रो को कोलकाता से वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाई और यह तय समय से नौ महीने पहले ही पटरी पर दौड़ने लगी. इस मेट्रो लाइन के भूमिगत खंड का निर्माण 32 महीने में प्रस्तावित था, लेकिन यह 23 महीने में बनकर तैयार हो गया. सात दिसंबर, 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने आगरा मेट्रो का शिलान्यास किया था. एक बयान के मुताबिक इस मौके पर ताज महल मेट्रो स्टेशन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आगरा मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

मेट्रो स्टेशन के अंदर एआई से निगरानी की जाएगी. आगरा मेट्रो उप्र की छठी मेट्रो सेवा होगी. इसके पहले चरण में अभी 6 किलोमीटर तक मेट्रो चलेगी और बृहस्पतिवार से आम जनता के लिए यात्री सेवा आरंभ हो जाएगी. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा मेट्रो में ताजमहल स्टेशन से ताज पूर्वी स्टेशन तक सफर भी किया. उनके साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे. उन्होंने आगंतुक पुस्तिका में अपने अनुभव साझा करते हुए लिखा, ‘‘आगरा मेट्रो का आज माननीय प्रधानमंत्री जी ने वर्चुअली आरंभ किया. परियोजना की गुणवत्ता के साथ ही समयबद्धता महत्व रखती है. आगरा मेट्रो ने इस मानक को बनाये रखा है.....शुभकामनाएं.''

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दिसंबर 2021 में आगरा मेट्रो कार्य का आरंभ हुआ था और दो वर्ष के अंदर ही छह किलोमीटर का काम पूरा कर लिया गया. इसमें तीन एलिवेटेड और तीन भूमिगत मेट्रो स्टेशन हैं. 

सबसे अधिक मेट्रो वाला राज्‍य बना उत्तर प्रदेश 

आगरा मेट्रो के शुरू होने के साथ ही उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसके पास सबसे अधिक शहर में मेट्रो की सुविधा है. इससे पहले लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और कानपुर में मेट्रो सेवा प्रारंभ हो चुकी हैं. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश मेट्रो निगम ने कानपुर मेट्रो, लखनऊ मेट्रो और आगरा मेट्रो के कार्य को जिस तत्परता के साथ किया है, उसकी सर्वत्र सराहना हुई है. उन्होंने कहा कि तीन भूमिगत स्टेशन को तीन किमी क्षेत्र में विकसित करने में एक तय समय सीमा से पहले कार्य करके देश के अंदर सबसे पहले तीव्र गति से कार्य करने का कीर्तिमान आगरा मेट्रो के नाम है.

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी जी के आभारी हैं कि उन्होंने आगरा का मेट्रो के लिए चयन करके इस कार्य को तेजी के साथ आगे बढ़ाया. 

आगरा मेट्रो में कल से सफर कर सकेंगे आम लोग 

आगरा मेट्रो के प्रथम कॉरिडोर में कुल 14 स्टेशन है. जिनमें से प्रायोरिटी कॉरिडोर के 6 स्टेशनों के लिए आज मेट्रो शुरू हुई. इन स्‍टेशनों में ताज पूर्वी गेट, कैप्टन शुभम गुप्ता, फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड है और ताजमहल, आगरा किला और मन:कामेश्वर मेट्रो स्टेशन भूमिगत हैं. 

Advertisement

यात्री कल से 10 रुपए से 30 रुपए तक प्रति यात्री किराया देकर आगरा मेट्रो का सफर कर सकेंगे और इसका संचालन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें :

* UP पेपर लीक मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मेरठ से 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
* लखनऊ : शॉर्ट सर्किट से गैस सिलेंडर में हुआ विस्फोट, 3 बच्चियों समेत 5 की मौत
* यूपी सरकार का कैबिनेट विस्तार, BJP से दो और RLD-SBSP से एक-एक मंत्री ने ली शपथ

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour
Topics mentioned in this article