1 month ago
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंच चुके हैं. जहां वो मॉरीशस के अपने समकक्ष नवीन रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम अपने तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार शाम वाराणसी पहुंचे हैं. लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने उनकी अगवानी की. उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने कहा “ मॉरीशस हमारे संस्कृति और दिल के अत्यंत करीब है. वहां के प्रधानमंत्री के वाराणसी आने से दोनों देशों के रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे.” दयालु ने कहा कि मॉरीशस के भारतवंशी आज भी खुद को धर्म और अध्यात्म से जोड़े हुए हैं तथा मॉरीशस के लोगों ने यहां से गंगा जल ले जा कर वहां गंगा तालाब बनाया है.

PM Modi Varanasi Visit Updates-

Sep 11, 2025 13:23 (IST)

मॉरीशस पीएम संग मुलाकात के बाद क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... इस वर्ष हम सर शिवसागर रामगुलाम जी की 125वीं जयंती मना रहे हैं.  वे केवल मॉरीशस के राष्ट्रपिता ही नहीं, बल्कि भारत और मॉरीशस के बीच अटूट सेतु के संस्थापक भी थे.  उनकी यह जयंती हमें मिलकर अपने संबंधों को नई ऊंचा. पर ले जाने की प्रेरणा देती है।

Sep 11, 2025 13:07 (IST)

भारत और मॉरीशस के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की उपस्थिति में वाराणसी में भारत और मॉरीशस के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.

Sep 11, 2025 12:56 (IST)

पीएम मोदी ने मॉरीशस पीएम रामगुलाम के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की.

Sep 11, 2025 11:59 (IST)

पीएम मोदी की वाराणसी में मॉरीशस पीएम से खास मुलाकात

पीएम मोदी आज वाराणसी पहुंचे हैं, जहां उन्होंने मॉरीशस के पीएम से मुलाकात की. अब दोनों के बीच द्विपक्षीय बातचीत होगी. पीएम मोदी के वाराणसी पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया.

Sep 11, 2025 11:43 (IST)

पीएम मोदी का वाराणसी में भव्य स्वागत

पीएम मोदी का आज वाराणसी पहुंचने पर भव्य स्वागत हो रहा है, जहां से पीएम का काफिला गुजर रहा है, उसके दोनों तरफ लोग खड़े हैं जो उन पर फूलों की बारिश कर रहे हैं. थोड़ी देर में उनकी मॉरीशस पीएम संग द्विपक्षीय वार्ता होगी

Sep 11, 2025 11:33 (IST)

पीएम मोदी, मारीशस पीएम से मुलाकात के लिए वाराणसी पहुंचे

पीएम मोदी आज वाराणसी पहुंच चुके हैं, जहां पीएम मोदी मॉरीशस के पीएम से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता होगी.

Advertisement
Sep 11, 2025 10:36 (IST)

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले क्या बोले यूपी सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्रा

यूपी सरकार में मंत्री दयाशंकर मिश्रा ने कहा, "दुनिया में मॉरीशस को दूसरा भारत माना जाता है. मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम का कल काशी में आगमन हो चुका है...आज प्रधानमंत्री मोदी काशी आ रहे हैं...काशी देश की सांस्कृतिक राजधानी है. मोदी जी के आने के बाद से काशी नगरी का जो विकास हुआ है, दुनिया उसको देखना चाहती है...आज उनके बीच में वार्ता होनी है. निश्चित रूप से दोनों देशों के बीच रिश्तों को और प्रगाढ़ता मिलेगी..."

Sep 11, 2025 09:56 (IST)

ताज होटल में कब होगी द्विपक्षीय वार्ता

दोपहर 11:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक ताज होटल में भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. इस बैठक में दोनों देशों के बीच संबंधों और सहयोग के मुद्दों पर चर्चा होगी. वार्ता के बाद पीएम मोदी अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिसमें स्थानीय लोगों से मुलाकात और विकास परियोजनाओं का जिक्र हो सकता है.

Advertisement
Sep 11, 2025 09:26 (IST)

11 बजे वे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी की यात्रा पर आ रहे हैं. सुबह 11 बजे वे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.

इसके बाद हेलीकॉप्टर से वे पुलिस लाइन हेलीपैड पर जाएंगे, यहां से उनकी दिनभर की गतिविधियां शुरू होंगी.

Sep 11, 2025 08:03 (IST)

गिरिमिटिया मजदूर के पोते हैं मॉरीशस के PM, बिहार से कनेक्शन

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम के दादा गिरमिटिया मजदूर के रूप में मॉरीशस गए थे और आज उनके वंशज देश के प्रधानमंत्री हैं.

Advertisement
Sep 11, 2025 07:17 (IST)

पीएम मोदी और मॉरीशस पीएम के स्वागत के लिए क्या तैयारियां

पुलिस लाइन से ताज होटल तक स्वागत के लिए छह स्थल निर्धारित किए गए हैं और इन जगहों पर पार्टी कार्यकर्ता गुलाब की पंखुड़ियों, बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़ा और शंख ध्वनि से प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे. साथ ही जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

Sep 11, 2025 06:47 (IST)

मॉरीशस पीएम गंगा आरती में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे और इसके बाद रामगुलाम देर शाम गंगा आरती में भी शामिल होंगे.

Advertisement
Sep 11, 2025 06:41 (IST)

पीएम मोदी मॉरीशस पीएम के साथ वाराणसी में बैठक करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वाराणसी में मॉरीशस के अपने समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे और उनके साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

Featured Video Of The Day
Lalu Yadav पर अत्याचार? IRCTC Scam पर Congress नेता Akhilesh Singh का बड़ा बयान | Lalu Yadav News