मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत का पीएम मोदी ने लिया जायजा, कई राज्यों में कोरोना मरीज झेल रहे संकट

केंद्र सरकार ने 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन विदेशों से मंगाने का फैसला पहले ही कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
corona patients oxygen shortage को लेकर कई राज्यों ने उठाई है आवाज
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में मेडिकल ऑक्सीजन (Medical Oxygen Stocks) की कई राज्यों में किल्लत का शुक्रवार को एक बैठक में जायजा लिया. सरकार के एक बयान में कहा गया है कि कई मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक में पीएम मोदी ने सुझाव दिया कि प्रत्येक संयंत्र (Plant) की क्षमता के अनुसार चिकित्सा ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाया जाना चाहिए. बता दें कि महाराष्ट्र समेत कई राज्य मेडिकल ऑक्सीजन की कमी का संकट झेल रहे हैं. हालांकि केंद्र सरकार ने 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन विदेशों से मंगाने का फैसला पहले ही कर लिया है.भारत ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन 2 लाख से अधिक कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं.

MP में ऑक्सीजन की कमी: 'पानी नहीं मिल रहा, सांस नहीं ले पा रहा', परिजनों ने बयां किया आखिरी बातचीत का दर्द

पीएम मोदी की यह समीक्षा बैठक तब हुई जब एक दिन पहले केंद्र सरकार ने 12 राज्यों को चिन्हित किया, जो कोरोना से  सबसे अधिक प्रभावित हैं, इनमें हाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान शामिल हैं. केंद्र सरकार ने गुरुवार को फैसला लिया था कि इन राज्यों को 20 अप्रैल, 25 अप्रैल और 30 अप्रैल को 4880 टन, 5619 टन और 6593 टन ऑक्सीजन प्रदान किया जाएगा. केंद्र ने विदेशों से भी ऑक्सीजन आयात करने का फैसला किया है.

Advertisement

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी एक बयान के मुताबिक, मोदी ने देश में चिकित्सा ग्रेड की ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की विस्तार से समीक्षा की. पीएमओ के मुताबिक, इस समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य, औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग, इस्पात, सड़क परिवहन व अन्य मंत्रालयों की ओर से संबंधित जानकारियां प्रधानमंत्री से साझा की गई. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रालयों के बीच आपसी समन्वय और राज्य सरकारों के साथ सहयोग सुनिश्चित करने को कहा.

Advertisement

बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने देश में आक्सीजन आपूर्ति की वर्तमान स्थिति और कोरोना महामारी से अत्यधिक प्रभावित 12 राज्यों में आगामी 15 दिनों में इसके अनुमानित इस्तेमाल की स्थिति की समीक्षा की.'' इन राज्यों में ऑक्सीजन आपूर्ति की जिलावार स्थिति के बारे में एक विवरण प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया. प्रधानमंत्री को बताया गया कि केंद्र व राज्यों की सरकारें लगातार संपर्क में हैं और अनुमानित मांग का ब्योरा भी उनसे साझा किया गया है. पीएमओ ने बयान में कहा कि इन 12 राज्यों को उनकी अनुमानित जरूरतों के हिसाब से ऑक्सीजन की आपूर्ति कर दी गई है.

Advertisement

ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के मद्देनजर देश में इसकी उत्पादन क्षमता के बारे में भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया गया.
प्रधानमंत्री मोदी ने हर संयंत्र की क्षमता के अनुसार ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ाने का सुझाव दिया. पीएमओ ने कहा कि समीक्षा बैठक के दौरान चिकित्सकीय इस्तेमाल के लिए इस्पात संयंत्रों से होने वाली ऑक्सीजन आपूर्ति के अधिशेष संग्रह की भी समीक्षा की गई. प्रधानमंत्री ने समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि वह ऑक्सीजन ले जाने वाले टैंकरों का पूरे देश में निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करें . बयान में कहा गया कि ऑक्सीजन टैंकरों का एक से दूसरे राज्यों में आवागमन सुनिश्चित करने के लिए उन्हें परमिट के पंजीकरण से छूट दी गई है. प्रधानमंत्री को बताया गया कि राज्यों और ट्रांसपोर्टर्स को टैकरों के निर्बाध आवागमन के संबंध में आवश्यक सूचना दे दी गई है.

Advertisement

MP में ऑक्सीजन का संकट? शिवराज सिंह सरकार ने औद्योगिक उपयोग पर लगाया बैन

सिलिंडरों में ऑक्सीजन भरने वाले संयंत्रों को भी सभी सावधानियों का ध्यान रखते हुए चौबीसों घंटे काम करने की अनुमति दी गई है. इतना ही नहीं, सरकार ने औद्योगिक इस्तेमाल में आने वाले सिलिंडरों के चिकित्सकीय ऑक्सीजन के लिए इस्तेमाल की अनुमति दी है. अधिकारियों ने देश में चिकित्सा ग्रेड की ऑक्सीजन आयात करने के संबंध में किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया.

भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2,17,353 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,42,91,917 हो गई है और इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 15 लाख के पार चली गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 1,185 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,74,308 हो गई है. देश में 19 सितंबर, 2020 के बाद से एक दिन में सर्वाधिक लोग मारे गए हैं.

संक्रमण के मामलों में लगातार 37वें दिन वृद्धि हुई है. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 15,69,743 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 10.98 प्रतिशत है जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 87.80 प्रतिशत रह गई है.(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट)

Video : कोरोना : 50 हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन का आयात करेगी केंद्र सरकार

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal के घर के बाहर BJP का प्रदर्शन, वीरेंद्र सचदेवा ने क्या कहा?