तूफान ताउते से हुए नुकसान की समीक्षा के लिए कल गुजरात और दीव का दौरा करेंगे पीएम मोदी

चक्रवाती तूफान ताउते से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी बुधवार को गुजरात और दीव का दौरा करेंगे. वह सुबह 9:30 बजे दिल्ली से चलेंगे और भावनगर पहुंचेंगे. वहां से वो उना, दीव, जाफराबाद और महुआ का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. वह अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक भी करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

चक्रवाती तूफान ताउते से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी बुधवार को गुजरात और दीव का दौरा करेंगे. वह सुबह 9:30 बजे दिल्ली से चलेंगे और भावनगर पहुंचेंगे. वहां से वो उना, दीव, जाफराबाद और महुआ का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. वह अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक भी करेंगे.

तूफान के चलते पिछले कुछ घंटों में कई लोगों की जान चली गई और भारी नुकसान भी हुआ, जिसकी वजह से देश को अपने सुरक्षा बलों को बचाव कार्यों में मदद करने के लिए उतारना पड़ा.

मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान की तीव्रता गुजरात में 1998 में आए चक्रवात की तरह ही थी, वह फिलहाल कमजोर पड़ चुका है लेकिन भारी बारिश के जारी रहने का अनुमान है और 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.

Advertisement

'ताउते' का असर: पैदल जा रही महिला के ऊपर अचानक गिरा पेड़, VIDEO में देखिए कैसे बची जान

चक्रवाती तूफान ताउते (Cyclone Tauktae) का असर मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार के बाद मंगलवार के दिन भी देखने मिला. अरब सागर में बहे बार्ज (Barge/बड़ी नौका) P305 से लोगों को बचाने का काम भी दिन भर जारी रहा. सोमवार दोपहर मुंबई के करीब अरब सागर में जब चक्रवाती तूफान ताउते गुज़र रहा था, तो इसका असर अरब सागर में मौजूद दो बार्ज पर पड़ा जिसमें कुल 410 लोग थे. बार्ज P305 मुंबई हाई में फंस गया था जिसमें करीब 273 लोग सवार थे. इसे बचाने के लिए आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता को भेजा गया, लेकिन समुद्र में आए तूफान के कारण बार्ज P305 डूब गया. मंगलवार शाम तक नौसेना ने कुल 180 लोगों को बचा लिया था जिसमें जहाज़ में कुक का काम करने वाले रविन्द्र सिंह भी शामिल हैं.

Advertisement

गुजरात: चक्रवात 'ताउते' ने मचाई तबाही, सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाते NDRF के जवान

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Conflict के बीच क्यों मिल रही है जयशंकर को Bulletproof Car? | Jaishankar Security
Topics mentioned in this article