14 अप्रैल को PM मोदी का असम दौरा, 14,300 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम में रंग घर और शिवसागर के सौंदर्यीकरण की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा मेगा बिहू नृत्य देखेंगे, जिसमें 10,000 से अधिक कलाकार शामिल होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को असम का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री यहां लगभग 14,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी असम में गुवाहाटी एम्स और तीन अन्य मेडिकल कॉलेज देश को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री 'आपके द्वार आयुष्मान' अभियान की भी शुरुआत करेंगे.

प्रधानमंत्री असम एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट की आधारशिला भी रखेंगे. साथ ही पलाशबाड़ी और सुआलकुची को जोड़ने वाली ब्रह्मपुत्र नदी पर एक पुल की आधारशिला रखेंगे.

पीएम मोदी असम में रंग घर और शिवसागर के सौंदर्यीकरण की भी आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा मेगा बिहू नृत्य देखेंगे, जिसमें 10,000 से अधिक कलाकार शामिल होंगे.

वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति से असम के लोगों का मनोबल बढ़ेगा क्योंकि हम बिहू को असम की जीवन रेखा मानते हैं. यह कार्यक्रम अनूठा होगा और असम के लोग इसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

राजस्थान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी वंदे भारत ट्रेन की सौगात

"PM मोदी 14 अप्रैल को असम में बिहू उत्सव में होंगे शामिल": हिमंत बिस्वा सरमा

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: पहली बार Ajit Pawar का Chhagan Bhujbal पर निशाना