PM मोदी आज रखेंगे यूपी के "सबसे लंबे" गंगा-एक्सप्रेस-वे की आधारशिला, 36 हजार करोड़ का आएगा खर्च

Ganga Expressway Lay Foundation:गंगा एक्‍सप्रेस वे करीब 594 किलोमीटर लंबा और छह लेन का होगा. साथ ही यह 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Lay foundation stone of Ganga Expressway: मेरठ से शुरू होकर एक्सप्रेस-वे प्रयागराज तक जाएगा. (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पीएमओ ने एक बयान में कहा कि देश भर में तेज गति से संपर्क प्रदान करने को लेकर प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि ही इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रेरणा रही है. करीब 594 किलोमीटर लंबा व छह लेन का यह एक्सप्रेस-वे 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया जाएगा. 

मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर एक्सप्रेस-वे प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव तक जाएगा. यह मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा. 

भूटान करेगा पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक अवॉर्ड से सम्मानित, अब तक कई देश दे चुके हैं ये सम्मान, देखें लिस्ट

पीएमओ ने कहा कि पूरी तरह से निर्मित होने के बाद, यह राज्य के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों को जोड़ने वाला, उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बन जाएगा. 

'प्रधानमंत्री जी, ...न्याय करें' : बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगते JDU नेता

एक्सप्रेस-वे पर शाहजहांपुर में 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी निर्मित की जाएगी, जो वायु सेना के विमानों को आपातकालीन उड़ान भरने और उतरने में सहायता प्रदान करेगी. एक्सप्रेस-वे के साथ एक औद्योगिक गलियारा बनाने का भी प्रस्ताव है. 

Advertisement

यूपी के BJP सांसदों से नाश्‍ते पर मिले PM मोदी, खेल आयोजनों और आजादी के अमृत महोत्‍सव पर की बात

पीएमओ ने कहा, ‘‘एक्सप्रेस-वे से औद्योगिक विकास, व्यापार, कृषि, पर्यटन आदि क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा. इससे क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहन मिलेगा.''

Advertisement

CM योगी के साथ रात को काशी की सड़कों पर निकले PM मोदी, विकास कार्यों का लिया जायजा | पढ़ें