PM मोदी रविवार को दिल्‍ली के द्वारका में 'यशोभूमि' और मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का करेंगे उद्घाटन

अधिकारियों ने कहा कि देश में बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए एक विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करने का प्रधानमंत्री मोदी का एक दृष्टिकोण है. उन्‍होंने बताया कि यशोभूमि दुनिया के सबसे बड़े प्रदर्शनी हॉल में से एक होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
कन्वेंशन सेंटर में मुख्य सभागार के साथ ही ‘बॉलरूम' और 13 बैठक कक्ष सहित 15 कन्वेंशन रूम शामिल हैं.
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय नई दिल्‍ली के द्वारका इलाके में रविवार को ‘यशोभूमि' नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी)  के पहले चरण को राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्‍टर 25 में एक नए मेट्रो स्‍टेशन तक किये गए विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे. 'यशोभूमि' 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक के कुल परियोजना क्षेत्र और 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक के कुल निर्मित क्षेत्र के साथ दुनिया की सबसे बड़ी एमआईसीई (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनी) सुविधाओं में अपना स्थान बनाएगा. 

जानकारी के मुताबिक, करीब 73,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बने कन्वेंशन सेंटर में मुख्य सभागार के साथ ही भव्य ‘बॉलरूम' और 13 बैठक कक्ष सहित 15 कन्वेंशन रूम शामिल हैं. इसकी कुल क्षमता 11,000 प्रतिनिधियों की है. साथ ही मुख्य सभागार कन्वेंशन सेंटर के लिए पूर्ण हॉल है, जो लगभग 6,000 मेहमानों की बैठने की क्षमता से सुसज्जित है. 

ढाई हजार मेहमानों की मेजबानी कर सकेगा बॉलरूम 
वहीं बॉलरूम को करीब ढाई हजार मेहमानों की मेजबानी के लिए तैयार किया गया है. इसमें एक विस्तारित खुला क्षेत्र भी है, जिसमें 500 लोग बैठ सकते हैं. आठ मंजिलों में फैले 13 बैठक कक्षों में विभिन्न बैठकें आयोजित की जा सकेंगी. 

दुनिया के सबसे बड़े प्रदर्शनी हॉल में से होगा एक 
अधिकारियों ने कहा कि देश में बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए एक विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करने का प्रधानमंत्री मोदी का एक दृष्टिकोण है. उन्होंने बताया कि द्वारका में यशोभूमि के निर्माण से इस कवायद को बल मिलेगा. अधिकारियों ने बताया कि यशोभूमि दुनिया के सबसे बड़े प्रदर्शनी हॉल में से एक होगा. 

द्वारका सेक्‍टर 25 नए मेट्रो स्‍टेशन का होगा उद्घाटन 
द्वारका सेक्टर 25 में नए मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के साथ यह दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से भी जुड़ जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली मेट्रो, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की परिचालन गति को 90 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ाकर 120 किलोमीटर प्रति घंटा करेगा, जिससे यात्रा का समय कम होगा. नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक की यात्रा में लगभग 21 मिनट का समय लगेगा. 

ये भी पढ़ें :

* पीएम मोदी ने मेरी-गो-राउंड रेल प्रणाली देश को समर्पित की, जानें इसका क्या है फायदा
* चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के मुकाबले कहीं अधिक दूरदर्शी नेता दिखते हैं पीएम मोदी: ब्रिटिश अर्थशास्त्री
* इजरायल एम्बेसी के 'हिन्दी दिवस' समारोह का वीडियो देख खुश हुए PM मोदी, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

Advertisement
Featured Video Of The Day
Transgender Operation पर लगेगी रोक - Donald Trump | Los Angeles Fire: 50,000 लोगों पर मंडराया खतरा
Topics mentioned in this article