पीएम मोदी 11 अक्टूबर को महाकालेश्वर मंदिर गलियारा परियोजना का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 11 अक्टूबर को उज्जैन में 750 करोड़ रुपये लागत की महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) गलियारा परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीएम मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर गलियारा परियोजना का उद्घाटन करेंगे.
उज्जैन:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) चौहान ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में 750 करोड़ रुपये लागत की महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) गलियारा परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे.इस परियोजना के प्रथम चरण के अंतर्गत पूर्ण हुए कार्यों का निरीक्षण करने के बाद चौहान ने कहा कि पहले चरण को 316 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘महाकाल मंदिर गलियारा की छटा अद्भुत, अविस्मरणीय और अलौकिक है. बाबा महाकाल की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे. यही कामना, यही प्रार्थना है.''चौहान ने कहा, ‘‘इस दिव्य और भव्य गलियारे का लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को करेंगे.''

 ये भी पढ़ें: 

दुनियाभर के नेताओं ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को दी अंतिम श्रद्धांजलि

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top News: Delhi में इमारत ढही, आतंकी का Kumbh कनेक्शन, BJP का Waqf अभियान, Putin करेंगे युद्धविराम?
Topics mentioned in this article